स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- नई आबादी स्थित ज्ञानोदय विद्यापीठ का शालेय वार्षिकोत्सव खुशी रजवाडा लॉन में घूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें नर्सरी के नन्हें मुन्नों से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य/नाटक/फैंसी ड्रेस के माध्यम से अतिथियों अभिभावकों, एवं उपस्थिति विशाल जन समुदाय का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में समाजसेवी दयाबेन एवं संस्था के संचालक संजय इन्दुरकर एवं रविकान्त चन्देल उपस्थित थे।
गणेश वंदना एवं नर्सरी/केजीवन/केजीटू के विद्यार्थियों के द्वारा आसमां को छूकर गीत पर दर्शकों की भरपूर तालियों बटोरी। कश्मीरी संस्कृति पर आधारित नृत्य तथा देखों प्राथमिक विभाग की नृत्य प्रस्तृतियो, कृष्णा है गीत पर शानदार रहीं। राजस्थानी नृत्य, महाभारत की थीम पर नृत्य तथा पुराने गीत जा रे हट नटखट पर विद्यार्थियों की नृत्य प्रस्तुति को सभी जनसमुदाय ने खूब सराहा। अई गिरी नंदिनी देवी स्तुति पर नृत्य सम्पूर्ण कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र रहा। वही बचपन की यादों पर प्रस्तुत नाटिका यादों की बारात ने दर्शकों के मन को छू लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठिका समीक्षा इन्दुरकर एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की आचार्याओं का सराहनीय योगदान रहा।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823