स्टेट डेस्क /छिंदवाड़ा- आज छिंदवाड़ा में विभिन्न स्थानों में पैगंबर मोहम्मद साहब के प्यारे नवासे और हजरत अली रजी अल्लाह ताला अन्हो. के बेटे हजरत इमाम हुसैन रज़ी अल्लाह तला अन्हो के विलादत यानी पैदाइश के मौके पर जगह-जगह विभिन्न आयोजन हुए। जिसमें आजाद चौक पर परंपरा अनुसार पांच मंजिला केक में फातिहा दी गई और लंगर बांटा गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर खाया और फैज हासिल किया।
आपको बता दें आजाद चौक पर रज्जू भाई के द्वारा यह आयोजन हर साल आयोजित किया जाता है। जिसमें केक पर फातिहा होती है, देश-प्रदेश की उन्नति अमन, शांति और तरक्की के लिए दुआएं की जाती है। फातिहा के बाद यहां बड़ी संख्या में लोग लंगर खाते हैं।
अवसर पर आयोजक रज्जू भाई, पार्षदपति सोबी कुरैशी, जुनैद मौलाना, इस्तियाक भाई, खादिम सैय्यद उवेश अली, आसिफ खान, एजाज कुरैशी, आमिर, जफर भाई के.जी.इन सहित अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
KBP NEWS.IN
जाहिद खान, 9425391823