स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- माघ शुक्ल पंचमी सरस्वती माता के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर नंदकुमार शुक्ला अध्यक्ष ग्राम भारती छिंदवाड़ा की अध्यक्षता में प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक श्री जी रिसोर्ट में संपन्न हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिए गए हैं।
बैठक में जिन अहम बिंदुओं पर समीक्षा की गई है उनमें मुख्य रूप से- पदाधिकारी द्वारा विद्यालय में किए गए शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु प्रवास, आचार्य सम्मान कार्यक्रम, ग्रामभारती कार्यालय निर्माण, बोर्ड कक्षा परीक्षा परिणाम पर चर्चा, प्रांत की देनदारियां, विद्यालय की नवीनीकरण मान्यता कराने जैसे विषय सामिल थे।
इस बैठक में कुछ आगामी योजना बनाई गई है जिसमें मुख्यतः विद्यारम्भ संस्कार की जानकारी एवं पंजीयन, समर्पण, समिति के सदस्यों को पालक बनाकर विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाना, प्रांत की योजना अनुसार आचार्य/ दीदी को प्रशिक्षित करना, संकुल स्तर पर पंजीकृत समिति/संयोजक मंडल/ प्रधानाचार्य बैठक की योजना, विद्यालय में संसाधन हेतु समाज से सहयोग लेना एवं नवीन सदस्य को जोड़ना सहित अन्य आगामी योजना बनाई गई है।
प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में अजय औरंगाबादकर कोषाध्यक्ष, डॉ.अरविंद फोले सचिव, संदीप जैन, अभिषेक वैष्णव, श्रीमती शीला शुक्ला, श्रीमती संध्या औरंगाबादकर, नवीन सदस्य श्रीमती अमृता जोशी, डॉ.विजय पराडकर, सदानंद कोडापे, अजय कुमार पाठक, विकास कुमार चौरसिया तथा रामदास ढोक जिला समन्वयक उपस्थित थे।
KBP NEWS.IN
संजय औरंगाबादकर
9425148353