स्टेड डेस्क,
छिंदवाड़ा- कोरोना से संक्रमित हुए जिला जेल के जेलर राजकुमार त्रिपाठी का कल रात जिला अस्पताल में निधन हो गया… जिनका अंतिम संस्कार आज सुबह पुलिस मैनुअल के अनुसार राजकीय सम्मान के साथ किया गया…. जिला पुलिस बैंड एवम जेल स्टाफ़ ने पीपी किट पहनकर जेलर साहब को अंतिम सलामी दी…
गौरतलब हो कि वे बीते 7-8 दिनों से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थे…. जहां उनका इलाज चल रहा था, 14 सितम्बर की शाम अचानक उनकी हालत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई थी… जिनका आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया….
सौम्य स्वभाव के धनी और मृदुभाषी जेलर साहब का इस तरह से असामयिक चले जाना उनके परिचितों और परिवार जनों के लिए तो बड़ा सदमा है ही, लेकिन ऐसा बिरले ही होता है कि एक जेलर के लिए जेल के कैदी भी रो पड़े…! जेलर श्री त्रिपाठी की मौत की खबर सुनते ही जेल के अंदर कैदियों में भी मातम छाया हुआ है क्योंकि हमने अमूमन फिल्मों में और कई जेलों में देखा है कि जेलर बहुत सख्त तेजतर्रार होता है… जिसे देख अपराधी कैदी कांप उठते हैं. लेकिन यहां मामला कुछ अलग है श्री त्रिपाठी कैदियों के व्यवहार और प्रवृत्ति को मृदु भाषा और मोहब्बत से सुधारने का काम करते थे इसलिए उनके परिचित व्यवहारिक लोगों के साथ ही कैदियों का भी यही कहना है कि “जेलर साहब” तुम बहुत याद आओगे….
Md. ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़
9425391823