छिंदवाड़ा – अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा को सम्पूर्ण महाकौशल क्षेत्र में एक एजुकेशन हब बनाने में जुटे जिले के सांसद नकुलनाथ ने जिले में यूनिवर्सिटी की स्थापना के साथ एग्रीकल्चर व हार्टिकल्चर कॉलेज की स्थापना के सम्पूर्ण व सार्थक प्रयास किये हैं। जिले में संचालित दर्जनों स्किल सेंटर तथा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र हज़ारों युवाओं को हुनरमंद बना रहे हैं। इस क्रम में जिले में संचालित शासकीय विधि महाविद्यालय (गवर्मेंट लॉ कॉलेज) में प्रवेश सीटों की संख्या कम किये जाने की जानकारी मिलने पर सांसद नकुलनाथ ने सीटों की संख्या वृद्धि को लेकर अपने प्रयास प्रारंभ कर दिये हैं। उक्त संदर्भ में नकुलनाथ ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बी.सी.आई.) के चैयरमेन मनन मिश्रा को पत्र प्रेषित कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।
8 अक्टूबर को प्रेषित अपने पत्र में नकुलनाथ ने बी.सी.आई. चैयरमेन को विस्तृत विवरण देते हुये बताया कि बी.सी.आई. द्वारा छिंदवाड़ा लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 80 सीटें निर्धारित की गई थी परंतु वर्तमान में यह सीटें घटाकर केवल 60 कर दी गई है।श्री नाथ ने कहा की उनके संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में अनुसूचित जाति व जनजाति के निवासियों की संख्या अधिक है। पिछले 5 वर्षों से इस विधि महाविद्यालय में अधिकांश गरीब परिवार व SC/ST वर्ग के विद्यार्थी प्रवेश लेते आ रहे है और संस्थान ने उन्हें समुचित सेवाएं भी दी है।
नकुलनाथ ने पत्र में आगे लिखा कि गरीब, निर्धन व SC/ST के छात्रों के लिए शासकीय विधि महाविद्यालय शिक्षा का एक सशक्त माध्यम है। विधि की शिक्षा के लिये निजी संस्थानों में पढ़ना इनके लिये सम्भव नहीं है। श्री नाथ ने बताया कि इस वर्ष विधि में प्रवेश के लिये 425 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है परंतु बी.सी.आई. द्वारा केवल 60 छात्रों को ही प्रवेश दिया जाना है अतः मेरा विनम्र निवेदन है कि प्रवेश की यह संख्या 60 से बढ़ाकर 150 सीटें की जावे जिससे जिले के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा में सन 2002 में विधि महाविद्यालय की स्थापना कमलनाथ के प्रयासों से हुई थी। सन 2015 तक यह एक संकाय के रूप में संचालित था तत्पश्चात यह पृथक महाविद्यालय के रूप में प्रारंभ हुआ। वर्तमान में इस महाविद्यालय के पृथक भवन के निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। सांसद नकुलनाथ ने बी.सी.आई. चैयरमेन से अपेक्षा की है कि वे कानूनी पढ़ाई में रुझान रखने वाले छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही उचित निर्णय लेंगे।
Md. ज़ाहिद खान, 9425391823