मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों पर जानलेवा हमला और पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हनन के कई मामले पूर्व में उजागर हुए हैं. जिसके बाद सरकार के नुमाइंदे पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने जैसी बातें तो अनेकों बार करते दिखाई व सुनाई दिए हैं, लेकिन उसे अमल में लाने और सुरक्षा प्रदान करने जैसे कानून अब तक लागू नहीं हो पाए हैं..? यही वजह है कि प्रदेश के कई जिलों में पत्रकारों की जान पर बन आई है, तो वहीं कई पत्रकार अपनी जान गवा बैठे हैं. इधर ताजा मामला छिंदवाड़ा का प्रकाश में आया है जहां एक साप्ताहिक अखबार के पत्रकार को ना केवल गाली दी गई, बल्कि जान से मारने तक की रिकॉर्डेड धमकी दे दी गई है. भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासनिक तंत्र के लोगों के द्वारा लगातार फील्ड पर काम कर रहे पत्रकारों और खबरनवीसों को धमकियां दी जा रही हैं..? जिसके चलते अब चौथा स्तंभ खौफ के साए में भ्रष्टाचार उजागर करने में जुटा हुआ है. लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद भी आला अफसरान मौन धारण किए हुए हैं…? ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि देश का चौथा स्तंभ के मौलिक अधिकार बचे भी है या नहीं…?

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा– दरअसल मामला छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत राफ़ा के सचिव द्वारा साप्ताहिक अखबार के पत्रकार को जमकर गाली गलोच कर घर मे घुसके गोली मारने की धमकी दी गई. पंचायत सचिव की इस गुंडागर्दी के खिलाफ पत्रकारों में रोष व्याप्त है. शनिवार को पत्रकारों ने मिलकर तहसील स्तर के संबंधित सभी अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही और निलंबन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

बताया गया है कि गुरुवार की रात 8 बजे के आसपास पंचायत में बने किचन सेट निर्माण कार्य को लेकर सिंगोड़ी के पत्रकार राकेश ने अमरवाड़ा जनपद पंचायत के राफा ग्राम पंचायत सचिव संजय सूर्यवंशी को फोन किया. पत्रकार द्वारा पोर्टल पर जानकारी अधूरी होने के चलते किये गए सवाल से बौखलाए सचिव ने न केवल गंदी गालियां दी बल्कि घर मे घुस कर गोली मारने और जान से खत्म करने की धमकी दे डाली. सचिव की हिम्मत तो देखिए इसने पत्रकार से बार-बार कहा कि रिकॉर्ड कर ले और जाकर थाने के टीआई को भी सुना दे, मैं तुझे घर में घुसकर गोली मार दूंगा, मेरे पास 17 बंदूकें हैं तुझे नहीं छोडूंगा..? सचिव की गुंडागर्दी यहीं समाप्त नहीं हुई, उसने पत्रकार को न केवल मां बहन की गालियां दी बल्कि बार-बार जान से मारने की बात कही है. वहीं उसने मुख्यमंत्री के एक खास व्यक्ति को गलत काम करने के एवज में 15 से 20 हजार रुपए साल दिए जाने की बात भी कही है..!
जिसको लेकर सिंगोड़ी अंतर्गत पत्रकार राकेश चाँदवंसी ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, तो वहीं समस्त पत्रकार संगठनों को मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद शनिवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय और पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपकर निलंबन सहित कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर अमरवाड़ा प्रेस क्लब श्रमजीवी पत्रकार संघ और मध्य प्रदेश मीडिया संघ के समस्त पत्रकार मौजूद रहे। वही इस मामले को लेकर सोमवार को भी जिला स्तर पर ज्ञापन देने की समस्त संगठनों ने बात कही।

गलत काम करने के एवज में मुख्यमंत्री के खास को देता हूं हर साल पैसे..?
भ्रष्टाचार में लिप्त और गुंडागर्दी कर रहे सचिव ने पत्रकार से स्पष्ट कहा कि,, मैं मुख्यमंत्री के खास एक पत्रकार को हर साल 15 से 20 हजार रुपए, गलत काम के एवज में देता हूं, तुझसे जो बने वो उखाड़ लेना…?
एक तरफ समस्त पत्रकारों में इस मामले को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है और जगह-जगह तहसील स्तर पर ज्ञापन भी दिए गए हैं तो वहीं एक तरफ राजनीति से कुछ नेताओं के फोन लगातार पत्रकार राकेश चाँदवंसी के पास आ रहे हैं, f.i.r. न कराने की बात कर रहे हैं।

राजनीतिक संरक्षण में चल रही सचिव की गुंडागर्दी..!
सचिव संजय सूर्यवंशी लगातार विवादों में रहे हैं. इससे पूर्व भी पंचायत कार्यों को लेकर इन पर कार्रवाई हो चुकी है. लेकिन लगातार गड़बड़ियों और शासकीय कार्य एवं राशि में हेरफेर के बावजूद भी उक्त सचिव दबंगई से भ्रष्टाचार में लिप्त है, क्योंकि इसे भरपूर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.?

खबर, विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eighteen − sixteen =