स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर छिंदवाड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून को वापस लेने और और आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि दिए जाने की मांग रख, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया…

छाया-जफ़र अली

तो वहीं कांग्रेस के चक्का जाम में महंगाई का मुद्दा भी सर चढ़ के बोलता रहा। जिसके दौरान हाईवे पर महिला कांग्रेस और कांग्रेस के पुरुष विंग ने झांझर ढ़ोलक बजाए और महंगाई पर सुप्रसिद्ध गाना- सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है…

छाया-जफ़र अली

गीत को पूरी ऊर्जा के साथ गाते हुए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया… इस दौरान महिला कांग्रेस की सदस्यों ने रसोई गैस सिलेंडर सर पर रख कर प्रदर्शन भी किया… पूर्व मंत्री और छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए किसान बिल से पूरा देश चिंतित है.

छाया-जफ़र अली

किसान सड़कों पर उतर आए हैं लेकिन हटधर्मी सरकार बिल वापस लेने को तैयार नहीं है. इनकी हठधर्मिता के चलते देश महंगाई की मार झेल रहा है. उन्होंने कहा कि किसान तब तक आंदोलन करते रहेंगे जब तक बिल वापस नहीं होता, कांग्रेस किसानों के साथ है. वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि महंगाई कमरतोड़ हो गई है सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है यदि सरकार ने जल्द से जल्द बढ़े हुए पेट्रोल डीजल की कीमतें और रसोई गैस की कीमत नहीं घटाई तो भविष्य में कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएगी…

छिंदवाड़ा में कॉन्ग्रेस का चक्का जाम सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुआ जहां चौरई और जुन्नारदेव विधानसभा में चक्का जाम में शामिल किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या काफी थी, लेकिन जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं और किसानों की कमी साफ दिखाई दी… यहां मुट्ठी भर कांग्रेसियों ने औपचारिक रूप से चक्का जाम में शिरकत की और चंद मिनटों में ही चक्का जाम समाप्त हो गया. जबकि केन्द्रीय नेतृत्व ने पूरे देश मे 12 बजे से दोपहर 3 बजके तक चक्का जाम रखे जाने के आदेश दिए थे. मगर छिंदवाड़ा में नेताओं को 2 बजे के बाद फुर्सत मिली. यहां चर्चा यह रही कि कार्यकर्ताओं से ज्यादा तो पुलिस बल तैनात था…!

मो. ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़
9425391823

समाचार विज्ञापन और संवाददाता के लिए संपर्क करें

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × three =