स्टेड डेस्क- कोरोनावायरस की गति धीमी होने के साथ ही नागरिकों में कोरोना को लेकर लापरवाही का दौर भी शुरू हो गया है और ऐसे में महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोनावायरस और मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब महाराष्ट्र से सटे जिलों में भी सतर्कता बरतनी शुरू हो गई है. इसी के तहत आज छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन पूरे प्रशासनिक महकमे के साथ अचानक नगर भ्रमण पर निकल पड़े. फिर क्या था लापरवाह दुकानदारों और लापरवाह राहगीरों के जैसे ही चालान हुए तो, लोगों में एक बार फिर सावधानी बरतने की हरारत दिखाई दी. कलेक्टर के एक्शन मूड में आते ही शहर में लोगों के चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी धीरे-धीरे दिखाई देने लगा…
दरअसल कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी, एसडीएम एवं नगर निगम आयुक्त की टीम अचानक नगर भ्रमण पर निकल पड़ी. यह टीम फवारा चौक से कमानिया गेट रोड पर जब निकली तो कोरोनावायरस से संबंधित गाइडलाइन का उलंघन करने वालों की शामत आ गई.
कलेक्टर ने न केवल मेन रोड पर स्थित एक बुक डिपो और एक पन्नी की दुकान एवं दो पहिया वाहन सवार सहित राहगीरों को बगैर मास्क पहनने के चलते चालानी कार्यवाही की. साथ ही अधिकारियों की टीम ने लोगों एवं दुकानदारों से कोरोनावायरस से संबंधित सावधानियां बरतने की भी सलाह दी…
लंबे समय के बाद कलेक्टर और अधिकारियों की टीम का औचक भ्रमण निश्चित ही बेहतर परिणाम देगा. क्योंकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता, कि लोगों में कोरोनावायरस को लेकर लापरवाही साफ दिखाई दे रही है, ऐसे मे अपने जिले और प्रदेश को इस वायरस के भयावह स्वरूप से बचाए रखना है तो इस तरह के औचक निरीक्षण और आला अधिकारियों की कार्यवाही बहुत जरूरी है...
आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823