स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के साउथ सिविल लाइन स्थित फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन शहर के नेटफ्लिक्स टर्फ में किया गया।
जिसमें सभी बच्चे एवं उनके अभिभावकों ने खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इतने छोटे बच्चों का कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर उनको खेल के प्रति जागरूक करना, जिससे उनका शरीर का विकास हो सके एवं बच्चों को मोबाइल से दूरी बना सके। आपको बता दे कि फर्स्टक्राई लगातार इस प्रकार के आयोजन कराता रहता है। जिससे बच्चों खेल एवं अन्य सामाजिक चीजो के लिए जागरूक रह सके।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823