स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा – दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित हुई। ओपन सीनियर वर्ग में बड़े-बड़े धुरंधरों को हराकर समरेंद्र सिंह बेस बने चैंपियन। युवा समरेंद्र सिंह ने सिंगल फाइनल में शिक्षा विभाग के मोहसिन खान को हराया, सिंगल बालिका वर्ग में अनुभा धुर्वे नेआन्या शर्मा को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
वहीं सिंगल बालक वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के अश्विन अग्रवाल ने शौर्य ठाकुर को हराकर विजेता बने। प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल मुकाबले में मोहसिन खान शिक्षा विभाग और उनके पार्टनर सौरव सोलंकी ने डॉक्टर किनसुक सोनी और अनघ त्रिवेदी को हराकर विजेता बने। प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ी समरेंद्र सिंह बेस और अनुभवा धुर्वे ने अपने खेल से सभी को मोहित किया।
इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में जिले के अधिकांश सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी ने एक स्वर में कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल परिवार पिछले 10 वर्षों से अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते चले आ रहा है l प्रतियोगिता में भाग लेने आए युवा खिलाड़ियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि निरंतर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए, जिससे हमारे जैसे युवा खिलाड़ियों को प्लेटफार्म मिलेगा और हमारे खेल में निखार आएगा। इसके लिए हम दिल्ली पब्लिक स्कूल को बधाइयां देते हैं।
स्कूल प्राचार्य हबीब खान एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के मुख्य आतिथ्य में समापन अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री खान एवं स्कूल के एडमिन धर्मेंद्र जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को अपने हाथों पुरस्कृत किया। अंत में इस जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी डीसी सोलंकी, हरि सिंह राजपूत, बबलू पांडे, कमल अहिल्या, मध्य प्रदेश के टेबल टेनिस रैंकिंग खिलाड़ी छिंदवाड़ा निवासी लोमेश जुनेजा के पुत्र युवा सौम्यम जुनेजा का इस अवसर पर सम्मान किया गया।
अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ने सभी युवा खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्रतियोगिता के निर्णायक कमेटी के सर्वे सर्वा कमल अहिल्या एवं सभी को स्कूल परिवार की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी का इसी तरह भविष्य में सहयोग मिलेगा तो हम और भी बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं करेंगे। प्रतियोगिता के युवा चैंपियन समरेंद्र सिंह की कोचिंग के लिए शहर के सफल व्यवसाय लोमेश जुनेजा ने अपने उद्बोधन में कहां कि इस युवा खिलाड़ी की कोचिंग के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी, मैं स्वयं इस जिम्मेदारी को उठाऊंगा और इस युवा खिलाड़ी को सहयोग करूंगा।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823