स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के पत्रकारों की संस्था प्रेस क्लब छिंदवाड़ा द्वारा ज़िले के पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई, तो वहीं नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पांडे का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह सहित छिंदवाड़ा पुलिस रेंज के आर.आई मुख्यालय के तीनों थानों के थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित धरमटेकरी चौकी प्रभारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए और शुभकामनाएं दी। वहीं नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के आगामी समय के लिए शुभकामनाएं दीं।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने छिंदवाड़ा में बिताए अपने कार्यकाल एवं छिंदवाड़ा मीडिया से उनके संबंधों पर प्रकाश डाला । साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने भी विश्वास दिलाया के छिंदवाड़ा में कानून व्यवस्था उत्तम रहे इस के लिए वे पूर्ण प्रयास करेंगे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया के छिंदवाड़ा प्रेस और पुलिस के बीच सकारात्मक सामंजस्य बना रहे, इसके लिए किस तरह वे प्रयास करते हैं।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार रत्नेश जैन, राजेश करमेले, अजय द्विवेदी, क्लब अध्यक्ष सचिन पांडे, उपाध्यक्ष शक्ति दुबे – नीरज सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, सह सचिव अफाक़ हुसैन – सावन पाल, आशीष मिश्रा, अमित द्विवेदी, श्याम साहू, जितेंद्र राजपूत, अजय ब्रमवंशी, मनीष गडकरी, संतोष सिंगोतिया, सचिन पांडे, तौफीक मिस्कीनी, विनोद शर्मा, भोजराज रघुवंशी, राजेश सनोडिया, राजेश दिक्षीत, कलीम खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के सहसचिव अफाक़ हुसैन ने किया।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eighteen + four =