पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ 4 मार्च को चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, उनके इस दौरा कार्यक्रम पर नज़र डालें तो यह दौरा धर्ममय होगा..! हालाकि वे अन्य कार्यक्रमों में भी शिरक़त करेंगें… इस दौरे में वे ख़ास तौर पर भारत के एकमात्र प्रसिद्ध हिंगलाज मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. यह मंदिर विश्व मे दूसरा मंदिर है, एक मंदिर पाकिस्तान में है और दूसरा मंदिर हिंदुस्तान में, जो कि छिंदवाड़ा जिले के अंबाडा में है…

स्टेड डेस्क/छिंदवाडा- पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ का अपने चार दिवसीय प्रवास पर 4 मार्च को छिंदवाडा आगमन होगा। नेताद्वय 4 मार्च से 7 मार्च तक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमो के अनुसार नगर सहित जिले मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो मे उपस्थित होंगे।

सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मार्च को दोपहर 12ः30 बजे नकुल कमलनाथ का छिंदवाडा आगमन होगा। छिंदवाडा आगमन के उपरांत सायं 7ः30 बजे वे कार द्वारा जामसांवली मंदिर के लिये प्रस्थान करेंगे । रात्रि 9 बजे नेताद्वय कांग्रेस नेता विजय चौधरी के पुत्र के विवाहसमारोह पर आयोजित भोज मे सम्मिलित होंगे । रात्रि 10ः30 बजे नेताद्वय का ’शिकारपुर आगमन होगा।

5 मार्च को दोपहर 1ः40 बजे कार द्वारा अंबाडा के लिये प्रस्थान करेंगे, दोपहर 2ः30 बजे प्रसिद्ध धार्मिकस्थल माॅं हिंगलाज मंदिर मे पूजा अर्चना करेंगें, आपको बता दें कि यह मंदिर विश्व मे दूसरा मंदिर है, एक मंदिर पाकिस्तान में है और दूसरा मंदिर हिंदुस्तान में, जो कि छिंदवाड़ा जिले के अंबाडा में है.

यहां दर्शन करने के बाद वे दोपहर 2ः50 बजे अंबाडा मे आयोजित कब्बडी टूर्नामेंट की विजयी टीमो को पुरूष्कृत करेंगे, तदोपरांत अपरान्ह 4ः15 बजे जाटाछापर मे आयोजित पटप्रतियोगिता मे उपस्थित होंगे। नेताद्वय का 5ः30 बजे शिकारपुर आगमन होगा। नकुल कमलनाथ रात्रि 7ः40 बजे स्थानीय ओलंपिक ग्राउंड पहुंचकर सांसद कप फुटबाल टूर्नामेंट मे विजयी टीमो को पुरूष्कृत करने के उपरांत रात 9 बजे ’शिकारपुर मे आयोजित भागवत कथा मे सामिल होंगे।
आगामी 6 मार्च को नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमो मे उपस्थित होंगे। अपरान्ह 4 बजे सोनपुर मल्टी ग्राउंड मे आयोजित ’शिवपुराण कथा के आयोजन मे उपस्थित होंगे। 7 मार्च को नेताद्वय दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    16 − sixteen =