स्टेड डेस्क- छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल बिल्डिंग में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मनोरोगी 29 वर्षीय युवक ने मेडिकल अस्पताल की बिल्डिंग के पांचवे माला से कूदने का प्रयास किया. हालांकि समय रहते वार्ड बॉय और मेडिकल के सुरक्षा गार्डों ने युवक को पांचवी माला पर ही कूदते टाइम पकड़ लिया और मनोरोगी युवक पांचवें माला पर लटकता रहा. जिसे काफी देर की मशक्कत के बाद वापस खींचा गया.
आपको बता दें यह घटना गुरुवार दोपहर की है जब जुन्नारदेव से एक युवक को मनोचिकित्सक के पास लाया गया था और मनोरोग वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन दोपहर लगभग 12 से 1 बजे के बीच युवक ने मौका पाकर मेडिकल बिल्डिंग की पांचवे माला से कूदने का प्रयास किया. उसके इस प्रयास को मेडिकल के वार्ड बॉय और सुरक्षाकर्मियों ने विफल कर दिया.
काफी देर तक युवक को बातों में उलझाने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच युवक ने रेलिंग के ऊपर से छलांग लगा दी. तारीफ की बात यह है कि वहां मौजूद वार्ड बॉय और सुरक्षाकर्मी ने फौरन ही मनोरोगी युवक को पकड़ लिया और काफी मशक्कत के बाद युवक को वापस खींचा गया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं मनोचिकित्सक की माने तो मनोरोगी युवक नशे का आदी था और अब उसने नशा करना छोड़ दिया है जिसके बाद उसे ऐसा लगता है कि कोई उसे मारने वाला है, इसलिए वह इस तरह की हरकत कर रहा है..
आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823