स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2023 तक प्रदेश के हर परिवार का अपना घर होने की बात कर रहे हैं, तो वहीं छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत खुनाझिर के कुछ दबंग आदिवासी गर्ववती पीड़ित महिला को मकान नहीं बनाने दे रहे हैं..?
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि छिंदवाड़ा जिले के तहसील मोहखेड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुनाझिर के पठरानिस्फ निवासी अजेश बुनकर ने छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन प्रस्तुत किया.
जानकारी देते हुए अजय बुनकर ने बताया कि उनका परिवार लगभग 20 साल से ग्राम में निवास कर रहे हैं जिन्हें पट्टा भी उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने बताया कि मकान जर्जर हो गया है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा है. लेकिन ग्राम के कुछ दबंगों द्वारा मकान का निर्माण कार्य ना किए जाने के लिए परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है और दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है जिसके कारण अजेश बुनकर और उनके परिवार को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. उनकी पत्नी गर्ववती हैं ऐसे में परिवार को भारी मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है. परिवार ने कलेक्टर से राहत दिलाने की मांग की है…
आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823