मृतक के परिजन को 20 हजार और घायलों को 10-10 हजार के चेक वितरित किए

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- लावाघोघरी के बंजारी घाट में मंगलवार की शाम मजदूरों से भरे पिकअप वाहन के खाई में गिरने से 20 मजदूर घायल हो गए थे, इनमें से एक महिला की मौत हो गई थी सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को सांसद विवेक साहू जैसे ही बेंगलुरु से छिंदवाड़ा पहुंचे सीधे जिला अस्पताल गए और उन्होंने घायल मरीजों का हाल-चाल जाना और सभी के परिजनों को ढांढस बंधाया।

संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े होने के लिए कहा, सासंद ने एक मृतक महिला रूनी पति मेहतराम निवासी ग्राम राजोला माल के परिजन को 20 हजार की सहायता और 5 अन्य गंभीर घायलों में जमुना पिता फलक राम राजोलामाल, जूना पति सुखदेव राजोला रैयत,सुख सुक्को पति बूंदी बड़गोना, अर्जुन पिता शंकर ग्राम बामला,मनक लाल पिता झमर निवासी बड़गोना को ₹10,10 हजार की राशि के चेक वितरित किए।

सांसद हर मरीज से मिले और उनकी इलाज को लेकर चर्चा की मौके पर मौजूद डीन अभय कुमार वर्मा, सिविल सर्जन नरेश गोडांने को घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए। सांसद के साथ पूर्व विधायक नथन शाह,वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, अरविंद राजपूत रोहित पोफली,दुर्गेश नरोटे, गोपी ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eighteen − 3 =