स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह पूरी संवेदनशीलता के साथ जिले के आम नागरिकों की समस्याएं सुन रहे हैं और जरूरतमंदों की समस्यायों का यथासंभव त्वरित निराकरण करा रहे हैं। इसी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने आज आयोजित जनसुनवाई में त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रवण बाधित दिव्यांग नर्मदा प्रसाद पिता तुलसीराम लखेरा निवासी तहसील हर्रई की सुनने की समस्या का समाधान किया है। दिव्यांग श्री प्रसाद दोनों कानों से सुन नहीं सकते हैं, उन्हें आज कलेक्टर श्री सिंह द्वारा डिजिटल कान की मशीन प्रदान की गई है, जिसकी कीमत लगभग 12000 रूपये है। जनसुनवाई में कान की डिजिटल मशीन पाकर दिव्यांग श्री प्रसाद का चेहरा खुशी से खिल उठा।

    दिव्यांग नर्मदा प्रसाद ने जैसे ही जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्री सिंह को अपना आवेदन प्रस्तुत किया, कलेक्टर ने तत्काल जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र छिंदवाड़ा के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी को निर्देशित किया और उन्होंने बिना विलंब किए श्रवण यंत्र की व्यवस्था की। यह श्रवण यंत्र तुरंत कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचाया गया, जहां कलेक्टर श्री सिंह ने नर्मदा प्रसाद को श्रवण यंत्र प्रदाय किया।  श्रवण यंत्र कान में लगाकर अब वह भी सुन सकते हैं। नर्मदा प्रसाद ने डिजिटल कान की मशीन पाकर बेहद खुशी जाहिर की और उनकी समस्या को दूर कर उनके जीवन को आसान बनाने के लिए उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार पटेल, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरुषोत्तम राजोदिया व प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × one =