स्टेट डेस्क/छिन्‍दवाड़ा- मध्यप्रदेश शासन केबिनेट मंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके अपने अल्प प्रवास के दौरान छिंदवाड़ा पहुंची। इस अवसर पर तामिया में भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

छिंद से बने मोर मुकुट से हुआ स्वागत- इस दौरान दोनों विशिष्ट अतिथियों लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती उइके और पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसइया उईके का छिंद से बने मोर मुकुट और पारंपरिक गोंडी नृत्य के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया।

जिले में पहली बार बिरसा मुंडा जी की मूर्ति स्थापित – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इस अवसर पर कहा कि यह गर्व की बात है कि छिंदवाड़ा जिले में पहली बार भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति स्थापित की गई है। उन्होंने बिरसा मुंडा जी को महान सेनानी बताते हुए कहा कि वे आदिवासी समाज के हितों के लिए ब्रिटिश हुकूमत से लड़े और आज उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

पूर्व राज्यपाल ने दी बच्चों को सीखने की सलाह- पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहा कि बिरसा मुंडा न केवल एक सेनानी थे, बल्कि समाज के हितों के लिए उन्होंने अनुकरणीय कार्य किए। उन्होंने बच्चों और युवाओं से आग्रह किया कि वे बिरसा मुंडा जी के जीवन से प्रेरणा लें और समाज के उत्थान में योगदान दें।

   इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव, म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगारिया, पूर्व विधायक नथनशाह कवरेती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की कुलपति डॉ.लीला भलावी, एसडीएम जुन्नारदेव कामिनी ठाकुर सहित अन्य अधिकारी, आदिवासी समाज के धर्म गुरू, विद्यार्थी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    2 + 12 =