स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – तीर्थंकर महावीर भगवान की दिव्य देशना को आत्मसात कर भव्य जीवों को मुक्ति का मार्ग बताने वाले 16 वीं शताब्दी के भाव लिंगी संत आचार्य प्रवर 108 श्रीमद् जिन तारण तरण दिगंबर जैनाचार्य श्रीगुरू महाराज की शुद्ध आमना में श्राविकारत्न त्यागपूर्ति श्रद्धेय जिनमति बहनजी की जन्म स्थली गुरैया में चतुर्थ वार श्री जिनवाणी अस्थाप, कलशारोहण, वेदी प्रतिष्ठा एवं तिलक महोत्सव का तीन दिवसीय मंगल अनुष्ठान आगामी 27, 28 एवं 29 नवंबर को सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज गुरैया जिला छिंदवाड़ा के द्वारा आयोजित किया गया है।

महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारी जोरशोर से चल रही है जिसके लिए गुरैया में भव्य शुद्धात्म नगरी बनाई जा रही जहां सभी अनुष्ठान संपन्न होंगे। जिसमें पूरे देश से त्यागी व्रती साधकगण, विद्वतगण, प्रतिष्ठाचार्य, श्रेष्ठीगणों सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं गुरुभक्त श्रावकगण पधारेंगे जिनका जोरदार स्वागत धर्म नगरी गुरैया द्वारा किया जावेगा। महोत्सव के अध्यक्ष संदीप जैन एवं उपाध्यक्ष आभाष जैन ने बताया कि यह चतुर्थ अवसर है जब गुरैया समाज के साधर्मियों को मंगल महोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह भी दो चैत्यालयों का एक साथ जिसमे सौभाग्यशाली पुण्यार्जक लगभग 55 जोड़े भक्ति भाव पूर्वक वेदी सूतन करेंगे।

महोत्सव के सचिव दीपक जैन एवं सहसचिव आशुतोष जैन ने बताया कि मंगल महोत्सव की खुशी में 24, 25 एवं 26 नवंबर को चौदह ग्रंथों की वांचना का विशेष अनुष्ठान आयोजित किया गया है, सांस्कृतिक कार्यक्रम रत्नात्रय बालिका मंडल एवं संगीतमय धर्म प्रभावना श्री तारण तरण भक्ति ग्रुप एवं ध्वनि विस्तारक व्यवस्था नवीन जैन की स्मृति में पंडित धनकुमार जैन सचिन जैन परिवार द्वारा की जावेगी।

मंगल महोत्सव को लेकर सकल समाज, युवा परिषद सहित गुरैया नगरी में अपूर्व उत्साह एवं उमंग का वातावरण बना हुआ है। जिसमें सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज जिला छिंदवाड़ा एवं सिवनी के साथ नवयुवक मंडल, महिला मंडल सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं जिनशासन सेवकों का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eighteen + eighteen =