स्टेड न्यूज़/छिंदवाड़ा- देश मे जिस तरह कोरोना संक्रमण भयावाह रूप धारण किए हुए है यह स्वरूप अत्यंत चिंतनीय है। कोरोना पीड़ितों की मौतों के आंकड़े से जहां कब्रिस्तान और शमशान भी रो पड़े हैं… ऐसे में एक उम्मीद की किरन दिखाई पड़ती है हमारे बुजुर्गों के हौसले के रूप में…! जी हां इस महामारी को मात अगर देना है तो हौसला बुलंद रखना जरूरी है। यदि बुलंद हौसला है तो कोरोना जैसे संक्रमण को भी शिकस्त दिया जा सकता है।
आज हम आपको एक ऐसी ही माँ से रु-ब-रु कराने जा रहे हैं जिन्होंने 90 साल की उम्र में कोरोना को हरा कर यह बता दिया है कि कोरोना कुछ नहीं..! बुलंद हौसला ही सब कुछ है। जी हां छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन के सामने निवासी 90 वर्षीय श्रीमती शांति देवी शर्मा जी ने घर मे ही ईलाज कराकर कोरोना को हरा दिया है। उन लोगों के लिए यह बहुत ही सुखद ख़बर है जो संक्रमित हैं, उनके लिए ये माँ प्रेरणा बनी हैं साथ ही हौसले का माध्यम भी...।
इस बुलंद हौसले वाली माँ के दो बेटे रामचन्द शर्मा, राजकुमार शर्मा ने बताया कि, हमारी माँ ने 90 साल की उम्र मे कोरोना को घर मे रह कर हराया ,ऐसे समय मे परिवार के सभी लोगों ने मिल कर सेवा कर के ऐसी मुश्किल घडी का सामना कर के ,कोरोना को अलविदा किया। शर्मा बंधुओं ने कहा कि हमारा सभी से निवेदन है कि कोई भी भयभीत व घबडाये नहीं, परिवार में कोई पैशेंट भी हो तो उसका मनोबल बढाएं, जिस से हम आप कोरोना को मात दे सकते है। राजकुमार शर्मा ने कहा कि इस कोरोना की जंग में विशेष रूप से मेरी भाभी शोभा शर्मा ने अथक मेहनत करते हुये एक बेटी का फर्ज निभाया, यह तारीफे काबिल है।
घबराहट और डर नहीं किसी मर्ज का ईलाज़
जिस तरह संक्रमण बढ़ रहा है यह अत्यंत ही चिंतनीय है, लेकिन डर और घबराहट से इसका सामना नहीं किया जा सकता। इसका मतलब यह भी नहीं कि आप हम लापरवाही बरतने लगें। सावधानी और प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पूरी तरह पालन करें, घर मे रहें-सुरक्षित रहें। घर पर रह कर ही अपने संक्रमित परिचितों को जागरूक करें और उनके अंदर से कोरोना को लेकर फैला भय दूर करें। निश्चित ही इस माँ का हौसला सैकड़ों संक्रमित लोगों को सबल देगा।
बड़ी ख़बर-माँ… तुझे सलाम** 90 साल की एक माँ ने हराया कोरोना को… घर मे रह कर कराया ईलाज़ और कोरोना को दी बड़ी शिकस्त… संक्रमितों के लिए आईडियल बनी ये माँ… NEWS और चाणक्य केसरी TV इस माँ को दिल से सलाम करती है और दुआ करते हैं कि अम्मा स्वस्थ रहें, वे दीर्धायु हो🙏
साथ ही जो लोग इस बीमारी से ग्रसित है वे भी जल्द से जल्द स्वस्थ हो, शेहदयाफ्त रहें…
Md. ज़ाहिद खान,
एडिटर इन चीफ़
9425391823