सिवनी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीन सिटी एसोशियन के तत्वाधान में कौमी एकता अंर्तराष्ट्रीय दंगल का आयोजन सिवनी की सरजमीन में भव्य रूप से 30 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है इस संबंध में 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे से स्थानीय नटराज होटल में दंगल समिति के मुख्य आयोजक सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष नगपुरे, आयोजन समिति के संयोजक अल्ताफ भाई निर्णायक प्रकाश पहलवान, आसीफ पहलवान ने एक पत्रकार वार्ता ली पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के पदाधिकारियो के द्वारा जानकारी दी गई कि 30 जनवरी को अंर्तराष्टीय दंगल का आयोजन स्थानीय पुलिस ग्राउंड सिवनी में होने जा रहा है आयोजित होने वाले दंगल में मुख्य अतिथी के रूप में मप्र विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे मौजूद रहेगी वही कार्यक्रम में विशेष अतिथी के रूप मे रामकिशोर नाना कांवरे परसवाड़ा विधायक मौजूद रहेगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग चतुरमोहता के द्वारा की जावेगी वहीं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रजनीश सिंह, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, गौरव पारधी, राजा बघेल सहित जिले एवं प्रदेश की जानी मानी हस्तियां प्रमुख रूप से मौजूद रहेगी पत्रकार वार्ता ले रहे दिनेश राय मुनमुन ने बताया कि दंगल में न केवल देश के बल्कि विदेश के अनेको ख्यातिलब्ध पहलवान जिनमे होडी पहलवान ईरान पोया पहलवान, अम्मार पहलवान ईरान, सीना पहलवान ईरान, हयूमन पहलवान ईरान के साथ दो ओर ईरान के पहलवान मौजूद रहेगें वही हमारे देश के ख्यातिलब्ध पहलवान विजय सोनीपत इंडियन आर्मी से सोनू पहलवान, हरियाणा से सरूप पहलवान, इंडियन आर्मी से संदीप पहलवान, हरियाणा से मनीष पहलवान, रोहित पहलवान वही दिल्ली से रविन्दर पहलवान, पंजाब से कर्मा पहलवान व दानिश पहलवान दिल्ली से शिरकत करेगे इसके अलावा देश के और भी बडे पहलवान सिवनी में आयोजित भव्य दंगल में अपने दांव पेच दिखायेगें आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष नगपुरे व संयोजक अल्तार्फुरमान ने बताया कि दंगल में कुश्ती के विजेता को 3 लाख रूपये का पहला इनाम दिया जायेगा वही दूसरा ईनाम 2 लाख तीसरा इनाम 1.5 लाख रूपये चौथा इनाम 1 लाख रूपये पांचवा इनाम 1 लाख रूपये वही छंटवा इनाम 50 हजार रूपये सांतवा इनाम 50 हजार रूपये दिया जायेगा।
सिबनी से वाहिद खान की रिपोर्ट
9407802786
7898662786