स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- समाज में फैली हुई बड़ी बुराइयों में से एक है देह व्यापार… दूषित मानसिकता के परिणाम स्वरूप यह व्यापार फलता फूलता है. हमारे देश में इस पर प्रतिबंध है, लगातार हमारी पुलिस इस अनैतिक व्यापार को रोकने के लिए कार्रवाई करती आ रही है, जागरूकता अभियान भी समय समय पर चलाती आ रही है. लेकिन इसके बाद भी लुक छिप कर यह व्यापार संचालित किया जा रहा है. छिंदवाड़ा में आज इसी व्यापार का एक मामला सामने आया है… जहां sp विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुशवाह, महिला थाना प्रभारी ममता परस्ते और उनकी टीम को बड़ी सफलता मिली है.

संपूर्ण मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छिंदवाड़ा नगर के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इलाके में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक और महिला थाना की टीम गठित की गई और मुखबिर की सूचना के अनुसार दबिश दी गई. जहां 8 लोगों को अनैतिक कृत्य या यूं कह लें अनैतिक व्यापार करते हुए संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तत्वों में पांच युवक और 3 महिलाएं शामिल हैं. जिनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 370, 3, 2A,4 अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुलिस मुहिम छेड़े तो- हो सकता है बड़ा भंडाफोड़…

यूं तो छिंदवाड़ा शांति और नैतिकता का टापू कहलाता है छिंदवाड़ा के लोग शालीन और शांतिपूर्ण व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. लेकिन छिंदवाड़ा की इस पहचान में कुछ लोग दाग लगाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो छिंदवाड़ा में यदि पुलिस देह व्यापार को लेकर मुहिम छेड़े तो, अन्य जगह से भी इस तरह के अनैतिक व्यापार होने का खुलासा हो सकता है. क्योंकि बीते लंबे समय से छिंदवाड़ा जिले में कुछ संदेहास्पद चेहरे चर्चाओं का विषय बने हुए हैं.

छिंदवाड़ा से सीनियर रिपोर्टर कन्हैया विश्वकर्मा की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    17 + 6 =