बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत बोरगांव में पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 100 सीटर छात्रावास का निर्माण किया गया है जो कि अभी विभाग को हैंडओवर भी नहीं किया गया है… जबकि यहां ग्रामीणों और चौकीदार द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया हैं. यहां खेत में लगने वाली ड्रीप और पशुओं को खिलाने वाली खली रख दी गई हैं. किंतु पिछडा वर्ग विभाग की लापरवाही और जिला प्रशासन की सुस्ती के चलते यह अवैध कब्जे का शिकार होकर रह गया है…
स्टेड डेस्क/ बुरहानपुर ब्यूरो- जिले में शासन द्वारा छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए एव आवास हेतु कई भवनों का निर्माण किया गया हैं, किंतु यह भवन निर्माण कार्य पुर्ण होने के बाद भी विभाग को हैंडओवर नहीं किए गए हैं. जिसके चलते अब यहां अवैध कब्जा कर लिया गया हैं.
ऐसा ही एक भवन पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए ग्राम बोरगांव में बनाया गया हैं जहां निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जनप्रतिनिधीयों के नाम के पत्थर भी लग चुके हैं, किंतु अभी तक यह प्रारंभ नहीं हो सका है. यहां आसपास के ग्रामीणों और चौकीदार ने अवैध कब्जा कर रखा हैं.
विद्यार्थियों की जगह-पशुओं का चारा…!
इस भवन में जहां छात्र-छात्राऐं होना चाहिए, वहां खेती करने का सामान और पशुओं को खिलाने वाली खली भरी हुई हैं, यही नहीं यहां बिजली के तार भी खुले पडे हुए है. जिससे कभी भी कोई हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है. यह भवन करोडों की लगात से निर्मीत किया गया था पर यह आज अनदेखी का शिकार हो रहा है.
विभाग की नहीं रुचि- शासन को लग रहा चूना…!
वहीं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि यह भवन बनकर पुर्ण तरह से तैयार है. गौर हो कि विभाग को जिला प्रशासन से मांग करना हैं और निर्माण एजेंसी यह भवन विभाग को हैंडओवर कर देगा. किंतु विभाग सुस्त पडा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन भी अपनी ओर से कोई प्रयास नहीं कर रहा है, जबकि जिले में ऐसे कई भवन तैयार पडे हुए हैं और अब यह असामाजिक तत्वों का अडडा बनते जा रहा हैं. लेकिन विभाग की रुचि न होने के चलते शासन के करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं.
विभाग की अनदेखी है बड़ा कारण…
वहीं जब इस संबंध में पिछडा वर्ग कल्याण विभाग की निरीक्षक नेहा भुमरकर से चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि यह निर्माण एजेंसी द्वारा विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है, इसके लिए कई बार विभाग को पत्राचार भी किया जा चुका हैं, किंतु अभी तक इस ओर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. जिस कारण इसकी देखरेख भी नहीं हो पा रही हैं, किंतु जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही कर इसे हैंडओवर किया जाएगा.
बुरहानपुर से सीनियर जर्नलिस्ट गोपाल देवकर की ख़ास रिपोर्ट