बुरहानपुर जिले में भक्तों को आस्था के लिए जंग लडना पड रहा है..! जी हां जैसा कि आने वाले कुछ दिनों बाद गणेश उत्सव है इस दौरान 10 दिनों के लिए गणेशजी की स्थापना होती है किंतु पिछले दो वर्षो से कोरोना की मार के चलते यह त्यौहार फिके जा रहे हैं… ऐसे में अब भक्तों का सब्र टूटता जा रहा है और आज गणेश मंडलों ने जिला प्रशासन से चेतावनी के साथ आग्रह भी किया है कि गणेश जी की स्थापना की परमिशन दी जाए अन्यथा आस्था के लिए कोई रोक नहीं सकता. क्योंकि कानून में हमें यह अधिकार है…
 
स्टेड डेस्क/ बुरहानपुर ब्यूरो- जिले में अब जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिल चुकी है और जन सामान्य की स्थिती भी सुचारू हो चुकी है. वहीं अब जिलेभर में सभी मार्केट, हाटबाजार, शादियों की परमिशन, धर्मशाला, लॉज आदि भी को परमिशन दे दी गई हैं, तो अब देश का सबसे बडा त्यौहार गणेश उत्सव आने वाला है, इस अवसर पर सभी लोग अपने अपने मंडलों के साथ मिलकर गणेशजी की स्थापना करते हैं, और लगभग 10 दिनों तक यह आयोजन होते हैं. किंतु अभी भी जिला प्रशासन की ओर से कोई परमिशन जारी नहीं की गई हैं कि गणेशजी की प्रतिमाऐं बैठाना हैं या नहीं..? धार्मिक आयोजनों से तो रोक हटा दी गई है तो अब गणेशजी की प्रतिमाऐं बैठाने के लिए भी आदेश जारी कर कोरोना गाईड लाईन के अनुसार सभी गणेश मंडलों को परमिशन भी जारी कर दी जाए.

इस मांग को लेकर जिलेभर के करीब 100 से अधिक गणेश मंडल के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां इन सभी ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी के नेतृत्व में एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग रखी है कि जिले में गणेश प्रतिमाऐं स्थापित करने आदेश जारी किए जाएं. वहीं इन गणेश मंडलों के साथ मुर्तीकार भी पहुंचे. जहां इन्होने अपनी मांगों को पूरी करने के लिए आग्रह किया, वहीं कहा कि पिछले 2 वर्षो से कोरोना की मार झेल रहे हैं और 2 वर्षो का व्यवसाय ठप हो चुका है. सभी मुर्तीकारों की कमर टूट चुकी हैं किंतु इस वर्ष अब जिला प्रशासन से आस है कि जब कुछ रियायत सभी को दी जा रही है, तो हमें भी दी जाए… ताकि इस व्यवसाय को सुचारू चालू रख सकें. क्योंकि इस व्यवसाय से करीब 3000 लोग जुडे हुए हैं और 3000 लोगों को पेट पलता है…

उचित निर्णय लिया जाएगा-एस डी एम

वहीं जब इस संबंध में एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि इस मामले में एक ज्ञापन आया हैं शासन को इस संबंध में अवगत कराकर इस पर कोई ना कोई उचित निर्णय लिया जाएगा।
शैलेंद्र सिंह सोलंकी, एडीएम

बुरहानपुर से सीनियर जर्नलिस्ट गोपाल देवकर की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two + 7 =