मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत चांद थाना में पदस्थ थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने पूरे प्रदेश में छिंदवाड़ा पुलिस का नाम गौरवान्वित किया है वे मध्य प्रदेश के सभी थाना चौकी के प्रभारियों को पछाड़ते हुए प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले पहले थाना प्रभारी बने हैं जिसको लेकर उन्हें जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने सम्मानित भी किया है गौरतलब हो कि थाना प्रभारी दीपक डेहरिया को अपराधों की जानकारी सीसीटीएनएस में कुशलतापूर्वक दर्ज करने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है….
स्टेड डेस्क/ चौरई- दरअसल सरकार के गृह विभाग ने अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने अत्यआधुनिक नवीन तकनीकी सीसीटीएनएस को अमल में लाया है. जिसके माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक चौकी थानों में घटित घटना के सिलसिले में पंजीबद्ध किए अपराधों को तुरंत सीसीटीएनएस में दर्ज करना होता है. जो काफी धैर्यशीलता के साथ विवेकपूर्ण व कठिन कार्य कहलाता है. जिससे थाना चौकी स्तर पर दर्ज उस अपराध का खांका प्रादेशिक मुख्यालय की अपराध एंड अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) में दर्ज हो जाता है. जिसे प्रदेश भर की हर छोटी बड़ी वारदात का क्विक जानकारी, एडीजी स्तर के अधिकारियों तक पहुंच जाती है.
इस प्रादेशिक स्तर की नव- इजहार तकनीकी प्रणाली में छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में चांद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक डेहरिया ने बड़ी कुशलता से थाना क्षेत्र में घटित अपराधों को विधिवत सीसीटीएनएस प्रणाली में दर्ज कर मध्यप्रदेश में अव्वल स्थान पाया है.
जिले की जागरूक सजग जनता जनार्दन ने इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद कर चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के उत्तरोत्तर कामयाबी की कामना की है…
चौरई से मनोज साहू की रिपोर्ट