छिंदवाड़ा- हक मल्टीपरपज सोसायटी एवं उनके सहयोगी संगठनों ने अंबेडकर चौराहा से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा पारित एनआरसी, सी ए ए और एन पी आर को वापस लेने की मांग का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा।

जानकारी देते हुए हक मल्टीपरपज सोसायटी के अध्यक्ष नसीम खान पाशा ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया यह कानून हिंदुस्तान के आम नागरिकों की स्वतंत्रता को और उनकी नागरिकता को छीनने वाला कदम है और यह संविधान पर हमला है हिंदुस्तान की आम आवाम संविधान पर होने वाले हमले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और राष्ट्रपति महोदय से यह मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र इस काले कानून को वापस लिया जाए अंबेडकर चौराहे से बड़ी संख्या में लोग रैली के रूप में बस स्टैंड फवारा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे वहां पर राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा गया ।

                                                
  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    14 + 14 =