स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा जिला लगभग शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के आंकड़े को छूने वाला है… इस जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में वैक्सीनेशन चरम पर है. इस जिले के आदिवासी क्षेत्र में तो कमाल का परिणाम आया है. यहां के तामिया जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरपा में रिकॉर्ड बनाते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है…

गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड तामिया,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां के ग्राम पंचायत झिरपा में वैक्सीनेशन का पहला डोज 100% हो चुका है. जिला प्रशासन की संवेदनशीलता के चलते हैं स्वास्थ्य महकमा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत का यह सुखद परिणाम सामने आया है.

आपको बता दें ग्राम पंचायत झिरपा के अंतर्गत 4 अन्य गांव आते हैं जिसमें खंचारी, करेर, रैनिखेड़ा और आडिटोरिया गांव शामिल हैं… यहां जिला प्रशासन की सक्रियता और प्रचार के चलते वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत पहला डोज शत प्रतिशत लगाया जा चुका है.

इस ग्राम पंचायत की मतदातावार श्रृंखला पर नजर डालें तो, इस पंचायत में 1976 कुल मतदाता सूचीबद्ध है. जिसमें 31 मतदाता की मृत्यु हो चुकी है वहीं 18 मतदाता का विवाह हो चुका है, जो विवाह उपरांत यहां से अन्य जगह पर निवासरत हैं. वहीं 35 मतदाता गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, तो 76 मतदाता पलायन कर चुके हैं एवं दो डबल नाम के मतदाता सूची में शामिल है. इस तरह से ग्राम पंचायत झिरपा में कुल 1814 मतदाता हैं और अब तक 1881 लोगों को यहां वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार 67 बाहरी व्यक्तियों ने यहां वैक्सीनेशन करवाया है. इस तरह इस पंचायत में 100% वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है…

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी बधाई…

आदिवासी क्षेत्र तामिया के ग्राम पंचायत झिरपा में वैक्सीन का पहला डोज का आंकड़ा 100% के पार होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने स्वास्थ्य महकमे सहित झिरपा के सभी नागरिकों, आपदा प्रबंधन समिति सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं… उन्होंने तामिया मंडल कि भाजपा कार्यसमिति और कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन किया है…

KBP NEWS डेस्क से विशेष सहयोगी संजय औरंगाबादकर, कन्हैया विश्वकर्मा की ख़ास रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four × 4 =