स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- मैं अपने छिंदवाड़ा को एक एजुकेशन हब बनाना चाहता हूं, और इसके लिए मेरे हर संभव प्रयास जारी रहेंगे। आर्थिक अभाव में कोई भी जरुरतमंद विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं होगा। मेरे सभी छोटे भाई बहन अच्छी शिक्षा पाकर अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। यह सार्थक सोच है जिले के संवेदनशील सांसद नकुलनाथ की, जिन्होंने अपने पिता कमलनाथ के पदचिन्हों पर चलते हुए छात्र व युवा पीढ़ी के भविष्य निर्माण की परम्परा को जारी रखा है।

सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग प्रतिमाह सांसद नकुलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा नगर व जिले के गरीब व जरुरतमंद छात्रों की उनके शिक्षण संस्थान में लम्बित फीस अदा की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को नकुलनाथ एवं कमलनाथ द्वारा जिले के और 110 छात्रों की कुल 18 लाख रुपए की फीस के चैक राजीव भवन में वितरित किए गए। सम्बंधित शिक्षण संस्थानों के नाम से दिए गए यह चैक जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे के हस्ते वितरित किए।

विदित हो कि सांसद नकुल-कमलनाथ ने नगर व जिले के गरीब व जरुरतमंद परिवारों के छात्र-छात्राओं की प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक की फीस अदा की है। नकुलनाथ के इस सहयोग से अब तक ऐसे सैकड़ों छात्र जो अर्थिक संकट के कारण पढ़ाई छोडऩे का मन बना चुके थे, वे अब नियमित रूप से अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। फीस अदा होने पर जहां एक ओर उनके चेहरों पर छाई खुशी एक आत्म विश्वास को दर्शाती है वहीं दूसरी ओर उनके पिता पालक भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर निश्चिंत दिखाई देते हैं। नकुल कमलनाथ का अपने जिले के बच्चों के भविष्य निर्माण का यह संकल्प सच्ची जनसेवा का पक्का उदाहरण है।

उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं पालकगण को इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओक्टे ने कहा कि नकुल कमलनाथ सदैव छात्र-छात्राओं के हितों की चिंता करते हैं। विगत अनेकों वर्षों से जरुरतमंद छात्रों को आर्थिक सहयोग दिए जाने का यह सिलसिला जारी है। इतना ही नहीं कमलनाथ द्वारा स्थापित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों से हुनर प्राप्त कर सैकड़ों युवा आज आत्मनिर्भर बन चुके हैं। सभी छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें मन लगाकर अपनी पढ़ाई करने व अच्छे परिणाम लाने की सीख भी दी।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, राजू तिवारी, फिरोज खान, पिंचू बैस, विक्रम साहू, धीरज सूर्यवंशी, सहित छात्र-छात्राओं के पिता, पालक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने नकुल कमलनाथ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

डिजिटल न्यूज़ चैनल KBP NEWS को, मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क करें
78694-90823
94253-91823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    16 − five =