स्टेड डेस्क- “छिंदवाड़ा अजब है- बिल्कुल गजब है” छिंदवाड़ा के लिए यह स्लोगन कोई नया नहीं है- जहां शहर के खेल मैदानों को बीयर बार बना लिया गया है, तो वहीं इस शहंशाही से सरकारी दफ्तर भी अछूते नहीं हैं… छिंदवाड़ा के मिट्टी परीक्षण कार्यालय में अधिकारी मिलकर आपस में शराब के जाम छलकाते हैं..! यह मामला लंबे समय से चल रहा था लेकिन जैसे ही इस दफ्तर में शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही संचालनालय कृषि कल्याण एवं कृषि विकास भोपाल ने वीडियो में दिख रहे हैं दो अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया….

दरअसल यह पूरा मामला 7 नवंबर के पहले का है छिंदवाड़ा स्थित मिट्टी परीक्षण केंद्र में पदस्थ दो अधिकारी आज सस्पेंड कर दिए गए हैं. यह दोनों अधिकारी दफ्तर में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. इनकी इस करतूत का एक वीडियो वायरल हुआ और कृषि विभाग के आला अधिकारी के हाथ लगा, जिनकी शिकायत पर जांच हुई और जांच में वीडियो सही पाया गया. आज संचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास भोपाल ने प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सीएम अवस्थी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश कुमार डेहरिया को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 का उल्लंघन किया जाना पाते हुए निलंबन के आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार सीएम अवस्थी को निलंबित करते हुए मुख्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सिवनी के कार्यालय में निर्धारित किया गया, तो वहीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश डेहरिया को मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी अमरवाड़ा अटैच किया गया है.

इस निलंबन आदेश के बाद विभागीय सूत्र बताते हैं कि यह अधिकारी कई बार शासकीय दफ्तर में बैठकर शराब का सेवन करते थे. जिनकी करतूत से विभाग के आला अधिकारी भी वाकिफ थे..? बाहरहाल निलंबन की इस कार्रवाई से इनकी तरह के अन्य अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है…

KBP NEWS छिंदवाड़ा से कन्हैया विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट

KBP NEWS (MP/CG) को मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाताओं की आवश्यकता है. संपर्क करें- 9425391823, 7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × 3 =