स्टेड डेस्क/सिवनी- सिवनी के विकासखंड केवलारी के ऊगली थाना क्षेत्र से लगभग 18 किलोमीटर दूर सकरी-गोरलाटोला के बीच दलाल नाका के समीप रोड के किनारे गांव के कुछ नन्हे मासूम बच्चे सोमवार सुबह 6 बजे सुबह-सुबह सैर सपाटा और दौड़ के लिए अपने गांव से बाहर निकले, जहां घात लगाए बैठे एक तेंदुए ने बच्चों की टोली पर हमला बोल दिया. जिससे 10 साल के एक मासूम बालक की मौत हो गई.

तेंदुआ के शिकार से हो रही लगातार मौतों से गांव में दहशत फैल गई है इससे पूर्व भी तेंदुए ने महिलाओं का शिकार किया था. क्षेत्रीय पत्रकार नरेंद्र डोंगरे ने बताया कि तेंदुए ने बच्चे का एक पैर व एक हाथ खा लिया है.

सोमवार सुबह दौड़ रहे बच्चों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में एक 10 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य बच्चे जान बचाकर भाग निकले. जान बचाकर भागे बच्चों ने तेंदुए के हमले की सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंचा, वहीं एक अन्‍य ग्रामीण पर भी जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे एक 10 साल के बालक रमन पिता नरेश परते की मौत हो गई व वहीं एक अन्य घायल व्यक्ति का नाम दिनेश कांवरे बताया जा रहा है…

केवलारी रेंज के प्रभारी रेंजर एसके वनवाले ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे सकरी से लगे घोरलाटोला (पान्डीवाडा) गांव के 4-5 बच्चे में घूमने व दौड़ लगाने गए थे। इसी दरमियान जंगली जानवर ने 10 वर्षीय बालक रमन पुत्र नरेश परते पर हमला कर दबोच लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई…साथ गए अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, इस घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

KBP NEWS सिवनी से वाहिद खान की रिपोर्ट

KBP NEWS(MP, CG) को प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसील में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें-9425391823, 7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twelve + fourteen =