BREAKING NEWS मध्य प्रदेश: राज्य में कोरोना के 12 नए केस, 3 दिन पुलिस चलायेगी ये अभियान और इंदौर एयरपोर्ट में उतरे कोरोना संक्रमितों के गायब होने की बात को ग्रह मंत्री ने किया ख़ारिज…उन्‍होने तमाम मसले पर क्‍या कहा,देखें विडियो

करीब 8 लोग स्वस्थ हुए और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है

स्‍टेड डेस्‍क/भोपाल- मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर एयरपोर्ट उतरे कोरोना संक्रमितों के गायब होने को बात को ख़ारिज किया और कहा कि केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों की जो सूची भेजी है उसमें 70 लोगों से संपर्क कर लिया गया है। शेष अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा जोकि आसपास के जिलों ‌से है।दरअसल, राज्य कोरोना प्रतिबंध हटाने के बाद से ही नए केस दर्ज हो रहे है और ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ा रहा है | इसी के चलते राज्य इस पर काफी सख्ती से पेश आते हुए कए बड़े कदम ले रही है | हाल में मुख्या मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्रिसेस मैनेजमेंट की टीम को सक्रिय होने के आदेश दिए है |

आज प्रदेश में कोरोना के केस दर्ज
राज्य में कोरोना के 12 नए केस, प्रदेश में कुल एक्टिव 128 केस और करीब 8 लोग स्वस्थ हुए और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है

प्रदेश ने शुरू किया NO MASK NO Movement
ग्रह मंत्री ने बताया कि मास्क के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए प्रदेश पुलिस ’नो मास्क-नो मूवमेंट’ अभियान चलाएगी। तीन दिन चलने वाले इस अभियान में पुलिसकर्मी लोगों से मास्क लगाने और #Corona गाइडलाइन का पालन करने के लिए विनम्रता के साथ निवेदन करेगी।

ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के 23 देशों में फैल चुका है। भारत में भी इस वैरिएंट को देखते हुए सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की गयी थी । यह कल यानी यानी 1 दिसंबर से लागू की जा चुकी है |

केंद्र सरकार ने बुधवार को नए नियमों के लागू होने के बाद ‘एट रिस्क’ देशों से आने वाले 6 पैसेंजर्स संक्रमित मिल चुके हैं
देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर अब तक 3,476 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। ये सभी ‘एट रिस्क’ देशों से आने वाले 11 फ्लाइट्स से थे। इनमें दिल्ली एयरपोर्ट से 4 पैसेंजर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ये चारों ब्रिटेन और नीदरलैंड्स से लौटे हैं। दो अन्य की जानकारी सामने नहीं आई है। इन सबको दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। यहां डेडिकेटेड वार्ड में इन्हें आइसोलेट किया गया है। यहीं इनका इलाज भी किया जा रहा है।

डिजिटल प्लेटफार्म KBP NEWS मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है सम्पर्क करें- 9425391823, 7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × 2 =