स्टेड डेस्क/जबलपुर- जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में स्टूडेंट पुलिस कैडिट (एस.पी.सी.) योजना के तहत चयनित कक्षा नवमीें के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्योहारबाग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय घमापुर, शासकीय हायर सैकेन्ड्री स्कूल बेलबाग के 60 छात्र/छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोलरूम में संचालित होने वाली सभी यूनिट का भ्रमण कराते हुये यूनिट के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के सम्बध में जानकारी दी। साथ ही शहर में सी.सी.टी.व्ही कैमरा के माध्यम से किस प्रकार मॉनीटरिंग की जाती है तथा वायरलैस सैट एवं 100 डायल किस प्रकार काम करता है, यह भी बताया गया।
नोडल अधिकारी अति.पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध गोपाल खाण्डेल, ने जानकारी देते हुये बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडिट (एस.पी.सी.) योजना का शुभारंभ 21 जुलाई 2018 को केन्द्रीय मंत्री के द्वारा गुरूग्राम (हरियाणा ) में किया गया था। मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में भी लागू की गयी है, यह योजना केन्द्र द्वारा प्रायोजित होकर केवल शासकीय स्कूल के विद्यार्थियो के लिये बनायी गयी है, जिसकी अवधि 3 वर्ष के लिये है, 3 साल में 2 बैच को प्रशिक्षित किया जाना है। इस योजना के अंन्तर्गत शिक्षण सत्र में प्रत्येक माह मे कम से कम 1 घंटे पुलिस कैडिट्स को निर्धारित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा एंव चर्चा की जायेगी तथा आउंट डोर प्रशिक्षण भी माह मे कम से कम 2 बार दिया जायेगा।

जिले के 15 स्कूलों को किया गया है चयनित….

छात्र/छात्राओं को ट्रैकसूट वितरण करते हुए sp जबलपुर

जबलपुर जिले मे योजना को कियान्वित करने के लिये 15 शासकीय स्कूलों का चयन किया गया है, प्रत्येक चयनित स्कूल को 50 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिये जाते हैं, जिसमे 16 हजार रूपये प्रशिक्षण हेतु, उपकरण क्रय करने के लिये, 24 हजार रूपये आउट डोर गतिविधियों के लिये तथा 5 हजार रूपये प्रशिक्षण एवं आकस्मिक कार्य के लिये विभाजित किये गये है।
प्रथम चरण मे यह योजना प्रदेश मे 456 स्कूलो में प्रारम्भ की गयी है। प्रत्येक स्कूल से आठवीं-नवमीं में अध्यनरत 20-20 छात्र-छात्राओं का चयन कर सम्मलित किया गया है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल विद्यार्थियो में व्यक्तित्व विकास, मूल अधिकार एवं नैतिक कार्तव्यों का पालन कर कानूनी प्रावधानों के साथ नागरिकों के सम्मान की रक्षा करना और सामाजिक दायित्व के लिये जिम्मेदार, अनुशासित , संस्कारिक और चरित्रवान नागरिक बनाना है इससे स्कूलो मे विद्यार्थी एवं पुलिस के बीच सामंजस्य की शुरूआत होगी।
अंत में उन्होंने नवमीं कक्षा के उपरोक्त तीनों स्कूलो के 60 छात्र-छात्राओं को अति.पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध गोपाल खाण्डेल की उपस्थिति में ट्रैकसूट प्रदाय किये।

KBP NEWS जबलपुर से सहयोगी सलीम खान की रिपोर्ट

डिजिटल प्लेटफार्म KBP NEWS MP/CG. को जिलों व तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें- 9425391823, 7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seventeen − 7 =