स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभाग केंद्रीय विद्यालय संगठन के जबलपुर संभाग में स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 छिंदवाड़ा में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जो 21 जून को पूरे विश्व भर में मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत आज विद्यालय से लगभग 70 बच्चों के द्वारा धरम टेकड़ी स्थित अटल वाटिका के हरे भरे एवं शांतिपूर्ण वातावरण में योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया एवं योगासन से होने वाले फायदे तथा जीवनशैली में योगासन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार गर्ग, उप प्राचार्य देवेंद्र कुमार तिवारी एवं योग शिक्षक दीनानाथ पवार ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए । विद्यालय के शिक्षक हिमांशु जायसवाल ने बताया कि आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत एवं विश्व योग दिवस के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 छिंदवाड़ा द्वारा छात्रों में निरंतर योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु साप्ताहिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 जून से 21 जून तक चलेगा।
इस साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के शिक्षक अरुण पवार, नीलेश चौरे, डीआर नागवंशी, श्रीमती नीलम चौरे, अरुण वारबूड़े, धनराज खरपूसे एवं रामकृपाल जंघेला ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य द्वारा प्रतिभागियों को फलाहार वितरित किया गया ।
KBP NEWS ब्यूरो
*संपर्क:- 9425391823, 7869490823*