सांसद ने लिखा मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को पत्र…
क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा व पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग…
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा:- जिले में हुई अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का त्वरित मुआवजा देने के लिए छिंदवाड़ सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व कृषिमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा में हुई अतिवृष्टि से किसान भाइयों को हुए भारी नुकसान का तत्काल मुआवजा देने के लिए एक पत्र लिखा है।
उन्होंने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने की समस्या से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषिमंत्री कमल पटेल को अवगत कराते हुए लिखा है कि छिंदवाड़ा जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जावे ताकि वे समय रहते अपनी खरीफ की फसलों पर खाद डाल सकें। समय पर किसानों को खाद मिलेगी तब ही वे उसे फसलों पर डाल पाएंगे। किसानों को खाद के लिए विपणन केन्द्रों और सोसाइटियों के सामने कतार लगानी पड़ रही है, इससे साफ हो रहा है कि प्रदेश की सरकार पर्याप्त मात्रा में छिंदवाड़ा जिले के लिये खाद उपलब्ध नहीं करा रही।
सांसद नकुलनाथ ने अपने पत्र में आगे लिखा कि मेरे संसदीय जिले छिन्दवाड़ा में अत्याधिक और निरंतर बारिश होने से बहुत से किसानों की फ़सलें खऱाब हो गई एवं बहुत से किसान लगातार बारिश के चलते कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही छिन्दवाड़ा कॉर्न सिटी होने के कारण यहां के किसानों को अधिक मात्रा में यूरिया खाद की आवश्यकता होती है परंतु सामान्य से भी कम मात्रा में यूरिया की सप्लाई के चलते इसका संकट लगातार बना हुआ। जिसके चलते किसानों की बची फ़सले भी नष्ट होने की कगार पर है। श्री नाथ ने लिखा कि-
मेरा आपसे सादर अनुरोध है कि छिन्दवाड़ा जिले के किसान भाइयों ( जिनकी फ़सले नष्ट हो चुकी है ) को राहत राशि के रूप में तत्काल मुआवज़ा दिलाया जावे ताकि वे परिवार सहित इस विपदा के समय में अच्छी तरह जीवन यापन कर सकें साथ ही पर्याप्त मात्रा में अविलंब यूरिया उपलब्ध करवाने की व्यवस्था बनाई जावे।
ज़ाहिद खान
संपादक
KBP NEWS