स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- अखिल विश्व गायत्री परिवार छिंदवाड़ा के संरक्षण में आगामी 1 से 5 अप्रैल की तिथियों में पर्यावरण संरक्षण, नवयुग सृजन की दिशा में अग्रसर करने एवं नशा मुक्त भारत अभियान हेतु विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भूमिपूजन शान्तिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों एवं जोन समन्वयक भोपाल राजेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में एवम राजन सिंह बघेल जिला कामंडेट होमगार्ड , उपजोन समन्वयक दीपचंद मालवी, सिवनी से सुंदरलाल बघेल, बैतूल से डॉ कैलाश वर्मा, वार्ड पार्षद संतोष राय सहित हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 239 वा वृक्षारोपण सप्ताह एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ।

        इस अवसर पर अरुण पराड़कर जिला प्रभारी मीडिया एवं गृह गायत्री यज्ञ उपासना द्वारा बताया की  भव्य भूमिपूजन में देवपुजन के उपरांत कार्यक्रम के स्थल पर सभी के माध्यम से पूजन कर धर्म की पताका की स्थापना हुई। इस अवसर पर सभी ने महायज्ञ को सफल बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग कर श्रमदान अंशदान देने के लिय संकल्पित हुए। आज से महायज्ञ की तैयारियाँ आयोजन स्थल पर वृहद रूप से शुरू होगी। यह कार्यक्रम छिंदवाड़ा,  सिवनी , बालाघाट, बैतूल के लगभग 1000 हजार परीजनो की उपस्थीति में संपन्न हुआ।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twenty − thirteen =