ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़

9425391823

कमलनाथ की मंशा उत्पादक को मिले बेहतर दाम,सांसद नकुल नाथ की निगरानी में बन रही है योजन

सेंट्रल डेस्क- कृषि कार्य करने वालों के साथ लघु व्यवसायियों का हित आम लोगों को नई सुविधा देते हुए सुनिश्चित हो तो यह एक अच्छा नवाचार माना जाएगा। इस सिलसिले में छिंदवाड़ा में कोशिश की जा रही है।मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आमजन को संपन्न बनाते हुए किसानों के कल्याण को प्राथमिकता दी है,उनका सोच है कि उद्यमशीलता का न सिर्फ सम्मान हो बल्कि उसका लाभ भी दिखे। यही सोचकर उन्होंने जनता के कल्याण के लिये कई जनहितकारी योजनायें शुरू की।इनका अच्छा परिणाम भी प्रदेश में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री कमल नाथ की पहल से छिन्दवाड़ा में दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी वालमार्ट के स्टोर शुरू करने का अभियान शुरू हो चुका है। योजना का क्रियावन सही हो सके और समय पर हो। जिसकी निगरानी सांसद नकुल नाथ स्वयं कर रहे हैं। अपने पिता मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरह सांसद नकुल नाथ भी हर योजनाओं पर सतत निगरानी रखते हैं।

जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जाफर ने बताया कि इसके लिए भूमि चयन के संबंध में आज कलेक्टर,छिंदवाड़ा डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में बैठक भी हुई। छिन्दवाड़ा में वालमार्ट कंपनी शुरू होने से गेहूं, मिलेट आदि अनाज और सब्जी, मसाला, संतरा आदि के साथ अन्य फसलों के खरीदी बिक्री ज्यादा आसानी से की जा सकेगी। जिन किसानों का उत्पादन अच्छा है, उन्हें अच्छा मूल्य मिलेगा। किसानों की आय भी बढ़ेगी। वालमार्ट स्टोर में लगभग साढ़े 4 हजार आयटम होंगे जिसमें फूड, इलेक्ट्रॉनिक, प्रोसेस के साथ अन्य सामग्री भी होगी। वालमार्ट इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट फ्रेश सोर्सनिंग श्री विनीत ने बताया कि छिंदवाड़ा में स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये वालमार्ट स्टोर खोलने की योजना। इससे किसान वर्ग को लाभ मिल सकेगा। इस दौरान महाप्रबंधक प्रोजेक्ट वालमार्ट इंडिया के सुशील कुमार, असिस्टेंट मैनेजर श्रीकांत मलाड़ी ने वालमार्ट इंडिया की तरफ से बैठक में भाग लिया। व छिन्दवाड़ा जिले के जनप्रतिनिधियों की तरफ से जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अमित के अलावा कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। समन्वयक अतीश ठाकरे, उन्नत किसान श्री नवीन चौध ,वालमार्ट इंडिया के टीम वालमार्ट स्टोर के लिये स्थल चयन का कार्य करेंगे। शीघ्र ही एक दल वालमार्ट स्टोर प्रारंभ के लिये छिन्दवाड़ा भेजा जायेगा जिससे काम शीघ्रता से हो सकेगा।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 × 4 =