दिल के मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं
विवांता ने पत्रकारों के लिए शुरू किए हेल्थ पैकेज एवं नि:शुल्क ओपीडी सेवा

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा शहर का अत्याधुनिक विवांता क्रिटिकल केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अब जिले को संपूर्ण कैथ लैब की सुविधा देने जा रहा है। 1 जुलाई 2023 से विवांता हॉस्पिटल में सर्व सुविधा युक्त हृदय रोग विभाग शुरू हो जाएगा। इसके लिए ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स 24 घंटे छिंदवाड़ा में दिल की बीमारियों के संबंध में परामर्श देंगे, साथ ही अत्याधुनिक टू डी ईको की सुविधा, टीएमटी एंजियोग्राफी एवं एन्जियो प्लास्टी जैसी सेवाएं अत्याधुनिक मशीनों के साथ मिल सकेगी..

बुधवार को विवांता हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को अपनी उपलब्धियों और आगामी कार्य योजना से अवगत कराया। विवांता हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ.श्रद्धा शर्मा, निदेशक बलराम मेघानी एवं पंकज शर्मा ने बताया कि विवांता का कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट बेहद खास होगा, क्योंकि सबसे एडवांस मशीनों के साथ इसे लॉन्च किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में कैथ लैब के आ जाने के बाद दिल के मरीजों को गंभीर परिस्थिति में महानगरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। इतना ही नहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विवांता हॉस्पिटल के निदेशकों ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आए चिकित्सक छिंदवाड़ा में ही रहकर सिर्फ विवांता हॉस्पिटल के लिए सेवाएं दे रहे हैं। इसीलिए विवांता हॉस्पिटल जिले का एकमात्र ऐसा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है जिसमे 24 घंटे विशेषज्ञ हर परिस्थिति में उपलब्ध रहते हैं और वे अन्य कहीं भी कार्य नहीं करते।

उन्होंने विवांता के डॉक्टर्स की टीम का पत्रकारों से परिचय भी कराया। जिसमें एमबीबीएस एम.एस गोल्डमेडलिस्ट जनरल सर्जरी एवं एमसीएच यूरोलॉजी विभाग डॉ. इशांश खरे, एम्स नागपुर में काम कर चुके एमबीबीएस एमडी डॉ. पराग मनपे, एमबीबीएस एम.एस ओबस्टेटिक एंड गायनोकोलॉजी डॉ. नीलांजना सिंघई जैन, बाल्य एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज आंदेलकर, एमबीबीएस एम.डी रेडियोडायग्नोसिस डॉ. संदीप चुड़े, एमबीबीएस एमएस ऑर्थो डॉ. रौनिक बन्सोड़ शामिल हैं।

विवांता हॉस्पिटल प्रबंधन ने जोर देकर बताया कि सभी चिकित्सक आपको सिर्फ विवांता हॉस्पिटल में ही उपलब्ध रहते हैं। निजी तौर पर या किसी अन्य अस्पताल में ये डॉक्टर्स सेवाएं नहीं देते। विवांता हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. श्रद्धा शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि शहर के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के लिए भी विवांता द्वारा हेल्थ पैकेज तैयार किए गए हैं, साथ ही पत्रकारों और उनके परिवार को विवांता हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं सदैव नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेंगी।

जाहिद खान
न्यूज़ हेड
KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × 1 =