DPS में आयोजन :- नाती – पोतो के साथ झूम उठे ग्रेंड पैरेन्ट्स…

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रेंड पैरेन्ट्स डे का आयोजन पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। सभागार में इस कार्यक्रम में मौजूद दादा-दादी, नाना-नानी अपने नाती पोतो की प्रतिभा को देख गदगद हुए।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी श्री वर्मा, श्रीमति सना वर्मा, वीरेन्द्र सतीजा, रशिमी सतीजा, ज्योति अरोरा, डायरेक्टर कशिश सतीजा एवं प्राचार्य हबीब खान ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूवात की। कार्यक्रम में उत्साह और उमंग से भरे नन्हे बच्चों ने नृत्य- नाटिका के माध्यम से अपनी प्रतिभा का मंचन किया। कार्यक्रम में मौजूद ग्रेंड पैरेंट्स ने अपने विचारो को साझा करते हुए इस आयोजन की प्रशंसा की। वही बने सैल्फी पाइंट पर फोटो भी खिचवाई। यहां पर स्कूल प्रबंधन की ओर से हाथों से बने एवं प्रदर्शित प्राचीन घरेलू सामग्री भी आर्कषण का केन्द्र रहे।

प्राचार्य हबीब खान ने मानव जीवन में दादा – दादी, नाना- नानी का महत्व बताया। कार्यक्रम में बी के मिश्रा, परमजीत कौर बेदी, अनिता गावंडे ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन नम्रता बांगरे, अपूर्वा धुर्वे ने किया। कार्यक्रम की सफलता हेतु शिक्षिका अमरदीप कौर खंडूजा, निष्ठा लारेंस, हर्षना मैद का विशेष योगदान रहा।

KBP NEWS.IN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 1 =