स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पूरे भारत में होने वाले स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा भी पीछे नहीं रहा। 50 एनसीसी कैडेट्स, समाज शास्त्र विभाग के शिक्षकों का समूह एवं छात्रावास के समस्त विद्यार्थियों ने भरतादेव पहुंचकर पूरे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी स्वच्छांजली अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम या जागरूकता अभियान में दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है, उसी कड़ी में इस बार भी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर लोगों को स्वच्छता हेतु जागृत कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इस दिशा में वहां पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य हबीब खान एवं नगर के महापौर विक्रम अहाके ने भी स्वच्छ भारत कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पौधरोपण भी किया। प्राचार्य हबीब खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि ,- जीवन के मुख्य आधारों में स्वच्छता भी महत्वपूर्ण है, और हमारा उद्देश्य देश के भावी नागरिकों को जीवन के इस अनिवार्य तथ्य के प्रति जागरूक करना है। हमारी एक छोटी सी पहल देश को स्वच्छ रखने में एक बड़ा कदम हो सकती है ,और हम समस्त नागरिकों को इस दिशा में अपनी ओर से पहल अवश्य करनी होगी। श्री अहाके ने भी समस्त विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने हेतु बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी सदैव जागरूक नागरिक बने रहने का संदेश दिया।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    4 × 1 =