छिंदवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न हुआ। 22 नवंबर से 24 नवंबर तक चलने वाले चार दिवसीय इस भव्य खेल महोत्सव ने विद्यार्थियों मे संचारित खेल उत्साह कला एवं प्रतिभा प्रदर्शन का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स मीट प्रारंभ होने के पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा की परंपरा के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा पोला ग्राउंड से विद्यालय परिसर तक मशाल लेकर सद्भावना दौड़ लगाई गई, जो कि क्रीडा महोत्सव के उत्साह का परिचायक बनी । इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि किशोर भंडारी, गोविंद मुदलियार, एवं विशेष अतिथि श्रीनिवास राव, अक्षत गोयल एवं निकिश सतीजा को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागतगान की मधुर स्वरलहरी से पूरा वातावरण आप्लावित हो गया। विद्यालय के ध्वजारोहण एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे को आकाश में उड़ा कर उत्साह एवं शांति का संदेश प्रसारित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशोर भंडारी ने कहा कि खेलों का छात्र जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है जो हमें अनुशासन की परिधि में बांधे रखता है । छात्र जीवन इसका महत्त्व प्रथम दिवस से प्रारंभ होकर अंतिम दिवस तक बना रहता है। उत्साह एवं उमंग में डूबे चार दिवसीय खेल महोत्सव का शानदार प्रारंभ मशाल के साथ पूरे मैदान में दौड़ लगाकर हुआ। जिसके बाद अलग-अलग हाउस का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट कर तालमेल और समन्वय का प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही खेल प्रतियोगिताओं के प्रारंभ होने के पहले अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने भी दर्शकों का अत्यंत मनोरंजन किया।
खेल महोत्सव का जैसे ही आगाज हुआ, उसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम दो दिवस में जहां विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की रेस ,भाला फेंक, गोलाफेंक, लंबीकूद एवं ऊंचीकूद, बाधादौड़, टेबल टेनिस इत्यादि खेलों का जुनून के साथ अपनी खेल प्रतिभा एवं कौशल के साथ प्रदर्शन किया।
वहीं नन्हे बच्चों के लिए आयोजित मेंढककूद, गेंद जमा करना, चम्मच कंचा दौड़ जैसे अत्यंत रोचक खेलों के बीच नन्हे विद्यार्थियों का भी प्रदर्शन अत्यंत रोचक एवं उत्साह से परिपूर्ण दिखाई दिया । उत्साह से भरे इस महोत्सव में न केवल विद्यार्थियों ने बल्कि अभिभावकों ने भी विभिन्न प्रकार के रोचक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए न सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाई बल्कि पूरे जोश खरोश के साथ अपने बचपन को पुनर्जीवित भी किया। खेल महोत्सव के दौरान इस बार समारोह में पकवानों से सजे स्टॉल में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। हार -जीत एवं प्रतिस्पर्धा की भावना के बीच संपन्न हुए इस स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिवस तक पूरे विद्यालय में प्रतिस्पर्धा की भावना का वह चरम रूप सामने आया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने हाउस को जीत दिलाने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी । विभिन्न खेलों के परिणाम की घोषणा के साथ ही खिलाड़ियों के साथ-साथ हाउस के अन्य विद्यार्थियों में भी रोमांच एवं उत्साह से जबरदस्त माहौल रहा। जिसमें सभी विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
प्राचार्य हबीब खान ने इस समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,-विद्यार्थियों के लिए खेल सर्वांगीण विकास का सबसे उत्तम माध्यम है जिससे स्वास्थ्य खेल भावना का भी विकास होता है। उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। विजित खिलाड़ियो को बधाई देने के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य विद्यालयीन कर्मचारियों को इस समारोह की सफलता हेतु बधाई दी। पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमती ई.गायत्री नायडू, मनीष कुमार मिश्रा, सुश्री वारिधि छेनिया एवं श्रीमती तंजीला खान द्वारा किया गया।
KBP NEWS.IN