स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- कोतवाली पुलिस ने एसएसटी चैकिंग पाईंट नागपुर छिन्दवाडा रोड सर्रा से अवैध आग्नेय शस्त्र पिस्टल एवं कारतूस लिये आरोपी अमन विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियो से निर्देश पर एसएसटी नाका छिन्दवाडा नागपुर रोड ग्राम सर्रा में एसएसटी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी अमन विश्वकर्मा ( मालवी) पिता देवीलाल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी गली नं. 07 गुलाबरा छिन्दवाडा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा के कब्जे से अवैध आग्नेय शस्त्र एक पिस्टल, मैग्जीन एवं एक जिंदा कारतूस जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबध्द किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

कमर में छुपाकर रखा था पिस्टल

दरअसल एस.एस. टी. नाका छिन्दवाडा नागपुर रोड ग्राम सर्रा में वाहन चैकिंग एवं आने जाने वाले संदिग्धों की चैकिंग के दौरान नागपुर की ओर से आ रही टैक्सी कार क्रमांक MP28C1552 को रोका गया। इस दौरान चैकिंग के दौरान व्यक्ति संदिग्ध हरकत करते पाये जाने पर उस व्यक्ति की तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के कमर के पीछे दाहिने ओर पेन्ट में खोसे एक लोहे की देशी पिस्टल मिला जिसमें मैग्जीन लगी हुई है मैग्जीन मेंएक जिन्दा राऊण्ड (कारतूस) फसा हुआ मिला, आर्म्स के संबंध में वैद्य कागजात पूछने पर नही होना बताया।

KBP NEWS.IN
9425391823

जीशान शेख़ की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × 3 =