-पूर्व सीएम कमलनाथ और आपके शेष सपनों को मिलकर साकार करेंगे
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- पक्का मकान, सस्ता सिलेण्डर, खातों में पंद्रह लाख, युवाओं को रोजगार ये सब भाजपा के झूठ है। इन्होंने जितने वादे किये, वचन दिये कोई भी पूरे नहीं किये। पहले मैं प्रत्येक सभा में पूछता था, भाजपा ने कितने लोगों को रोजगार दिया, अब पूछता हूं कितने लोग बेरोजगार है तो सौ फीसदी हाथ उठ जाते हैं, यही इनके झूठ का सबसे बड़ा प्रमाण है। आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने के लिये भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ चुका है और तिथि भी 19 अप्रैल की निर्धारित हो चुकी है इस दिन आप पंजे की बटन दबाकर मुझे चुनकर पुन: सेवा का अवसर प्रदान करेंगे और भाजपा के झूठ को जवाब देंगे। उक्त उदगार आज जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा के कुम्हड़ी (छिन्दी) व सिंगोड़ी में आयोजित जनसभा में व्यक्त किये।
सांसद नकुलनाथ ने आयोजित दोनों ही जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा के वादे और इरादे दोनों ही साफ नहीं है। प्रदेश में 20 वर्ष और केन्द्र में 10 वर्ष के भाजपा के कार्यकाल को देख लीजिये सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासी परिवारों पर हुये हैं। आदिवासियों पर हुये अत्याचार और अपराध के अधिकांश मामलों में तो सीधे भाजपा के नेता भी शामिल है। किन्तु चुनाव आते ही ये आदिवासी, किसान व युवा हितैषी हो जायेंगे, किन्तु चुनाव उपरांत ये पुन: अपने रंग में आते हैं और पूरी ताकत के साथ अत्याचार व अपराध पर अमादा होते हैं इसीलिये मैंने कहा कि भाजपा के राज में कोई सुरक्षित नहीं है। प्रत्येक वर्ग में आर्थिक व शारीरिक रूप से असुरक्षा का डर बना हुआ है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने हर वर्ग का ध्यान रखा, उन्होंने स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के माध्यम से संसद में आदिवासियों के लिये विशेष कानून पारित कराया था जिसकी वजह से उन्हें जमीन का मूल अधिकार प्रदान किया साथ ही यह भी तय किया था कि आदिवासियों की जमीन कोई भी गैर आदिवासी नहीं खरीद सकता, किन्तु भाजपा के शासन काल में आदिवासियों की जमीनों को नियम विरुद्ध बेचा गया और प्रदेश की भाजपा सरकार चुप रही, छिन्दवाड़ा में इन लोगों की नहीं चली, क्योंकि यहां पूर्व सीएम कमलनाथ एवं मेरा डर था। भाजपा की सरकार अगला षड्यंत्र कर चुकी है वह आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करना चाहती है। आपको अपने हक और अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिये कमान संभालनी होगी, क्योंकि भाजपा के लोग आपके बीच आकर कई तरह के प्रलोभन देंगे जिनसे बचकर आप लोगों को अपने व अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुये मतदान करना है।
27 सौ का वादा किया, किसान 22 सौ में गेहूं बेचने को मजबूर
सांसद नकुलनाथ ने आयोजित जनसभाओं में कहा कि चार माह पूर्व ही भाजपा के लोगों ने किसान भाइयों से कहा था सरकार बनते ही 27 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दाम से गेहूं खरीदेंगे, मैं पूछता हूं कहां गये वादा करने वाले, मेरे किसान भाई तो 22 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दाम से गेहूं बेचने को मजबूर है। 450 रुपयों में किसी को रसोई गैस सिलेण्डर नहीं मिल रहा है। प्रत्येक परिवार को आज तक पक्का मकान नहीं मिला और 15 लाख रुपये भी खाते में नहीं आये। भाजपा के झूठ से तो अब झूठ भी शर्माने लगा है, लेकिन इन्हें शर्म नहीं आ रही। मेरी किसान भाइयों से अपील है कि भाजपा के लोग वोट मांगने आये तो उनसे सवाल जरूर करना कि पुराने वादे पूरे कब होंगे। कुम्हड़ी में जनसभा को सम्बोधित करने के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने रंग पंचमी पर खंडेरा पूजन कर अपने संसदीय क्षेत्र के परिवारजनों को पूर्व सीएम कमलनाथ व स्वयं की ओर से रंग पंचमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उपस्थित माताओं-बहनों ने सांसद श्री नाथ को रंग-गुलाल लगाकर रंग पंचमी की शुभकामनायें भी दी।
हम मिलकर शेष सपनों को पूरा करेंगे:- आयोजित जनसभा में सांसद नकुलनाथ ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा के विकास के लिये अनेकों सपने देखें हैं और जनता ने भी विभिन्न सपने संजोये हैं, हम सब मिलकर उन सपनों को साकार करेंगे। मैं इस मंच से गारंटी नहीं वचन देता हूं कि हर दम और हर कदम पर मैं आपके दुख दर्द में साथ खड़ा रहूंगा जिस तरह पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा को शांति का टापू बनाकर रखा ठीक उसी तरह मैं भी छिन्दवाड़ा को कभी अपराध, भू माफिया का गढ़ नहीं बनने दूंगा। विकास के कोई काम रूकेंगे नहीं, क्योंकि हम कमलनाथ के अनुभव व मार्गदर्शन में निरंतर आगे बढ़ेंगे।
(सांसद कार्यालय से जारी समाचार)
KBP NEWS.IN
9425391823