स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- समाज के हर वर्ग का हक और अधिकार कांग्रेस ने सुरक्षित रखा है और आगे भी रखेगी, क्योंकि कांग्रेस एक पार्टी नहीं एक विचारधारा है जो सभी विकास व हितों को लेकर सोचती है, लेकिन भाजपा तो सिर्फ स्वयं और पार्टी के नेताओं के विकास में जुटी है। उसका जनता के दुख-दर्द से कोई वास्ता नहीं। मैं ऐसा इसीलिये कह रहा हूं क्योंकि महंगाई ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। उक्त उदगार जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लहगडुआ व उमरघोड़ में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।1
सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि वर्ष 2014 के बाद से बेतहाशा महंगाई बढ़ी और सामान्य व गरीब तबके के लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ पड़ा, क्योंकि आय से अधिक खर्च हो रहे हैं। माताओं-बहनों का घर चलाना मुश्किल हो गया। वर्ष 2014 में जो रसोई गैस सिलेण्डर 400 रुपये में मिलता था वह हजार रुपये के पार पहुंच गया है। तब पेट्रोल 71.41 रुपये प्रति लीटर था आज 108 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। इसी प्रकार तुअर दाल 60 से सीधे 120 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये फिर भी भाजपा कह रही अच्छे दिन आयेंगे, यह कौनसे अच्छे दिनों की परिभाषा हुई जिसमें हर माह सामग्रियों के दाम में भारी उछाल आ रहा है। कभी कांग्रेस की सरकार में रसोई गैस सिलेण्डर के दाम 50 पैसे भी बढ़ जाते थे तो भाजपा के लोग सड़क पर सिलेण्डर लेकर बैठ जाते थे, किन्तु आज उन्हें बढ़े हुये दाम दिखाई नहीं दे रहे। सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि सच्चाई यही है कि भाजपा आई और महंगाई लाई है। आप लोग देखियेगा कि चुनाव से ठीक पहले भाजपा सिलेण्डर और पेट्रोल व डीजल के दाम कर देती है ताकि जनता को लगे कि महंगाई कम हो रही और चुनाव होते ही जितने कम हुये थे उससे अधिक दाम बढ़ा दिये जाते हैं। इसीलिये इस बार आपका वोट महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, बढ़ते अत्याचार व आदिवासियों पर अपराध के खिलाफ डलना चाहिये। आप सभी का अमूल्य वोट केवल प्रतिनिधि नहीं चुनता बल्कि सुरक्षित भविष्य भी चुनता है। मैं इस मंच से आप सभी से विनम्र अपील करने आया हूं कि 19 अप्रैल को एकतरफा वोट सिर्फ पंजे पर पड़े और मैं पुन: आपकी सेवा में हाजिर हो सकूं।
जनसभाओं को मप्र शासन के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन व जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने सम्बोधित करते हुये कहा कि नाथ परिवार वो परिवार है जो राजनीतिक नहीं व्यक्तिगत तौर पर सभी प्रकार की मदद करता है। वहीं भाजपा के लोग जमीन की पावती, जेवर, स्टाम्प गिरवी रखकर लोगों की जमीन तक हड़प लेते हैं। आयोजित कार्यक्रम में भाजपा व गोंडवाना के सक्रिय पदाधिकारियों ने पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सांसद नकुलनाथ ने सभी का पार्टी का गमच्छा पहनाकर स्वागत किया।
आयोजित जनसभाओं में पर्यवेक्षक जमील खान, ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन साहू, जनपद उपाध्यक्ष सुधीर यहाके, इंद्रकुमार बत्रा, राजेन्द्र ठाकुर, गेंदालाल साहू, भवानी जावरे, जीतनशाह, श्रीराम,पियूष, दिनेश मालवीय, अनिल भारती, लोकेश डेहरिया, तिलकवती वन्देवार, महिला अध्यक्ष संगीता उइके सहित जनसभा में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
समाचार जारीकर्ता
प्रेस समन्वयक
कांग्रेस सांसद कार्यालय
वी के पाठे
KBP NEWS.IN
9425391823