पंचगांव व हिवरखेड़ी की जनसभा में बोले नकुलनाथ


स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने पंचगांव व हिवरखेड़ी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरी प्राथमिकता हमेशा से ही मेरा संसदीय क्षेत्र रहा है, यहां घर परिवार सुरक्षित रहें। उनका विकास व उन्नति ही मेरी सबसे बड़ी सफलता है। कांग्रेस ने आजादी से आज तक हर वर्ग का मान व सम्मान बढ़ाया है। हमारे जिले के आदिवासी समाज की सुरक्षा व उनकी वनोपज को नई पहचान दिलाने के साथ ही उचित मूल्य दिलाने का कार्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा किया गया है।

मेरे पिता कमलनाथ जी ने जब जिले के विकास की यात्रा प्रारम्भ की तब क्या था और आज क्या है, समूचा विकास आप लोगों के सामने हैं। फिर भी दोष देने और बुरा कहने वाले लोग आपके बीच आयेंगे और कहेंगे कि कोई विकास नहीं हुआ तो आप लोगों उनसे पूछियेगा अवश्य कि जिले की सड़कें, पेयजल, सिंचाई हेतु जलाशय व डेम, रेलवे का विस्तार, स्कूल व कॉलेज सहित चहूंमुखी विकास के कार्य हुये हैं यह सब तो आप अच्छी तरह जानते हैं लेकिन जो नहीं जानते उन्हें अवश्य बतायें। मैं आज अपने पंचगांव व हिवरखेड़ी के परिवारजनों के बीच आकर बहुत खुशी हुई। आज मैं सिर्फ आप लोगों से यह निवेदन करना चाहता हूं कि 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर मुझे पुन: सेवा का अवसर प्रदान करें। आयोजित जनसभाओं के पूर्व जिले के युवा सांसद नकुलनाथ आज दोपहर में जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ व युवा अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत भेंट कर लोकसभा चुनाव में सहयोग करने की अपील की साथ ही अन्य आवश्यक विषयों पर भी चर्चा की साथ ही जिला न्यायालय परिसर में स्थिति कैंटिन में पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ समोसे का जायका लिया।

समाचार जारीकर्ता
प्रेस समन्वयक
कांग्रेस सांसद कार्यालय

KBP NEWS.IN
जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    12 − four =