स्टेट डेस्क – इन दिनों मौसम के बदलते तेवर के बीच बारिश, आंधी और ओले बरस रहे हैं, जिसमे लगातार खेती किसानी को नुकसान के साथ ही आम जीवन भी प्रभावित हो रहा है। इसी के बीच मौसम विभाग द्वारा अगले तीन घंटे में तेज बारिश आंधी और कुछ जगह पर ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में छिंदवाड़ा, सिवनी होशंगाबाद, बैतूल और सीहोर के अलग-अलग स्थानों में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

आपको बता दें, मौसम पूर्वानुमान के लगातार अपडेट के चलते मौसम का सटिक अनुमान लगाया जा रहा है। कई स्थानों में तेज हवा के साथ बारिश आंधी और ओले बरस रहे हैं। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा। सब्जी से जुड़ी फसलों को खासा नुकसान हो रहा है। तो वहीं बदलते मौसम के चलते मौसमी बीमारी भी फैल रही है। अब इन सबके बीच एक बार फिर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस अलर्ट का एसएमएस भी जारी कर लोगों को सूचना भेजी है, इस एसएमएस के आधार पर ही यह सूचनार्थ खबर जारी की जा रही है।

KBP NEWS.IN
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    sixteen + eight =