स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – गुरुवार को मनाए जाने वाले ईद के त्योहार के लिए लोग अपनी तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन बुधवार से ही आसमान के बादलों ने पानी की खेप जमीन पर बरसाना शुरू कर दी है। नतीजा यह हुआ कि बाजार पहुंच चुके लोग वहीं कैद होकर रह गए, तो खरीदारी के लिए बाजार का रुख करने को तैयार बैठे लोगों के कदम घरों में ही रुके रह गए। बिगड़े मौसम की बारिश के चलते पुराने मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश आंधी और बिजली भी गुल रही, जिसके चलते लोग सैवेया, शीर खुरमा और बाकी पकवानों की तैयारियों को भी पूरा करने में मशक्कत करते दिखाई दिए।
पूरा महीना खरीदी, चांद रात की रौनक
माह ए रमजान में पूरे समय खरीदारों से सजे रहे बाजारों में चांद रात को खासी भीड़ उमड़ती है। ईद की बची तैयारियों को पूरा करने के अलावा इस खास रात को लोग बाजार की रौनक देखने भी पहुंचते हैं। लेकिन बदले मौसम में बाजारों को उचित तवज्जो मिलने की उम्मीदें कम ही नजर आ रही हैं। इस पर चांद रात को बिजली कटौती के चलते भी बाजार में रौनक कम दिखाई दी।
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम के हालात ऐसे ही बने रहने वाले हैं। इस स्थिति के चलते नमाज ए ईद को लेकर फिक्र उठने लगी हैं। ईद की नमाज ईदगाह में अदा करने का सभी में उत्साह होता है। लेकिन आमतौर पर सभी जगह ईदगाह बिना छत की होती है। इनमें बारिश या धूप से बचने के कोई इंतजाम नहीं होते हैं। लेकिन अंजुमन कमेटी और त्यौहार कमेटियों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है, जिसके तहत शहर की विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की विशेष नमाज़ अदा करने के इंतजाम किए जाते हैं।
छिंदवाड़ा में ईद उल फितर की नमाज़ का वक्त
इदुलफित्र की नमाज जामा मस्जिद (गोलगंज छिंदवाड़ा) में सुबह ठीक 7:30 बजे ईद की नमाज हाफिज जियाउद्दीन साहब अदा कराएँगे। नूरी मस्जिद (ऊंटखाना छिंदवाड़ा) में सुबह ठीक 7:30 बजे हाफिज उमर अली साहब ईद की नमाज अदा कराएँगे। बड़ी ईदगाह में सुबह ठीक 08:00 बजे हाफिज असलम रिजवी साहब ईद की नमाज अदा कराएँगे। छोटी ईदगाह में सुबह ठीक 08:30 बजे हाफिज हसिबुल्लाह कमर साहब ईद की नमाज अदा कराएँगे। रिसाला मस्जिद में सुबह ठीक 09:00 बजे हाफिज नाहिद अशरफी साहब ईद की नमाज अदा कराएँगे। अंजुमन सदर निशादउद्दीन खान (रूमी पटेल) साहब ने अवाम से गुजारिश की है कि वक्त का ख्याल रखे और इदुलफित्र की नमाज़ में शिर्कत फरमाए ।
KBP NEWS.IN
9425391823