स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के सरकारी दफ्तर में चूहे फिदा होने की घटना आए दिन सामने आ रही है. जिसको लेकर सरकारी दफ्तर आए दिन सुर्खियों में बने हुए हैं. आप को बता दे की ऐसा ही एक दिलचस्प मामला नगर निगम के जोन कार्यालय से निकलकर सामने आया.
जिसमे चूहे निगम कर्मचारियों के लिए परेशानी बन गए हैं। दफ्तर में रखे सरकारी रिकॉर्ड कतर रहे हैं तो कहीं निगम में मौजूद विद्युत और टेलीफोन की लाइन को नुकसान पहुंचा रहे हैं. आपको बता दें इस मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है. लेकिन हल कुछ नहीं निकला.
दरअसल निगम जोन कार्यालय के पीछे स्थित राशन की दुकान के कारण चूहे निगम के कमरों में घुस जा रहे हैं विद्युत उपकरणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. आपको बता दे कि 5 जोन में छिंदवाड़ा नगर निगम के काम को विभाजित किया गया है सभी भवन पुरानी पंचायत भवन और सरकारी कार्यालय में फिलहाल संचालित किया जा रहे हैं लेकिन कुकड़ा जगत में अलग ही समस्या से कर्मचारियों को जूझना पड़ रहा है. चूहों के कारण कर्मचारियों को कार्यालय मैं बैठना मुश्किल हो रहा है कर्मचारी चूहे की गंदगी से भी परेशान हो रहे है और दफ्तरों में भी विद्युत लाइन के वायर कतर देने के कारण भी दिनभर प्रॉब्लम उत्पन्न हो रही है. जिससे सरकारी योजनाओं के लाभ लेने वाले हितग्राहियों को अनेक प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है…
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823