स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में उपचुनाव का प्रचार आज थम गया है। लेकिन इसके पहले भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने विधानसभा क्षेत्र में सभाएं की। जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सांसद नकुलनाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सभा की, तो वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने के लिए सभा को संबोधित किया। गौर हो कि अमरवाड़ा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं और यहां पारंपरिक आदिवासी झलक साफ दिखाई देती है। ऐसे में सीएम खुद को रोक नहीं पाए और आदिवासी रंग में रंग गए…
सीएम जब बटकाखापा में आयोजित आमसभा में पहुंचे तो उनका स्वागत आदिवासियों ने ढोल धमाके के साथ किया। आदिवासी नृत्य और संगीत को देख मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने आप को रोक नहीं पाए और मुख्यमंत्री ने मंजीरा अपने हाथ में लिया और बजाने लगे… साथ में ढोल पकड़कर सांसद ने भी बजाना शुरू कर दिया। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व सांसद विवेक साहू ने आदिवासी धर्मगुरूओं का शाल श्रीफल से सम्मान भी किया।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823