अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दल ईवीएम मशीन और मतदान सामग्री के साथ हुए रवाना…
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन 2024 के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। जिसके लिए एक दिन पूर्व मंगलवार को अमरवाड़ा विधानसभा मुख्यालय के शासकीय मॉडल स्कूल अमरवाड़ा से मतदान दलों को ईवीएम मशीन और मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। यह पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.एम.मुथुकुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह और एसपी मनीष खत्री की निगरानी और मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, रिटर्निंग अधिकारी अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे व उप संचालक कृषि एवं नोडल अधिकारी मैनपावर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए 332 मतदान केंद्रों के माध्यम से विधानसभा के कुल 2,56,959 मतदाता 10 जुलाई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 1,28,010 महिला मतदाता, 1,28,947 पुरुष मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान कराने के लिए रिजर्व सहित कुल 365 मतदान दलों का गठन किया है और 1485 मतदान कर्मी व 62 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इन 332 मतदान केंद्रों में से 10 मतदान केंद्र महिला प्रबंधकीय बूथ हैं, जिनमें 44 महिलाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा के 56 संवेदनशील बूथों में 6 रिजर्व सहित 62 केंद्रीय अधिकारी नियुक्त हुए हैं।विधानसभा में 53 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें रिजर्व सहित 61 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सेक्टर के लिए नियुक्त 53 सेक्टर अधिकारियों के साथ मेडिकल के 53 मेडिकल ऑफिसर भी लगाए गए हैं।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823