15 कंपनियों में लगभग 500 पदों के लिए होंगे इंटरव्यू, योग्यता के अनुसार मिलेगा पैकेज

स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में 27 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है । रोजगार मेले के प्रभावी आयोजन के संबंध में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भारत घई तथा महाविद्यालय प्राचार्य ने बैठक लेकर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही जिले के युवाओं और सभी महविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शासन की रोजगारोन्मुखी पहल का लाभ लेने की अपील की है।

इन सेक्टर की कंपनियां होंगी शामिल- जिला स्तरीय रोजगार मेला के संबंध में जानकारी देते हुए संभागीय नोडल अधिकारी केरियर गाइडेंस डॉ.पी.एन.सनेसर ने बताया कि अभी बैंक, ऑटोमोबाइल, मेडिकल, हेल्थ केयर, इंडस्ट्रीज, बीमा, सेल्स सेक्टर की 15 कम्पनियों से बात हुई है, जिनमें लगभग 500 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे । सभी युवाओं को 5 सेट में रिज्यूम लेकर सुबह 10.30 बजे पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा में उपस्थित होना होगा ताकि वे योग्यता के अनुसार कम से कम 5 कंपनियों में इंटरव्यू दे सकें।

योग्यता और पंजीयन लिंक… स्वामी विवेकानंद केरियर गाइडेंस योजना के अंतर्गत आयोजित जिला रोजगार मेला में कक्षा 12 उत्तीर्ण से लेकर उच्च शिक्षित विद्यार्थी और युवा शामिल हो सकते है । पंजीयन लिंक पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    12 − 1 =