अजनिया टेकरी पर जुटे शहर के 5000 लोग…
एक पेड़ मां और एक पेड़ गुरु के नाम से हुआ पौधारोपण…

स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार को छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू के मुख्य आतिथ्य में अजनिया टेकरी वार्ड क्रमांक-16 छिन्दवाड़ा में 11 हजार पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जहां शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए वहीं स्कूली छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर ने भी अपनी बातें साझा करते हुए आगामी दिनों में निकाय में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जानकारी दी। छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने अपने उद्बोधन में एक पेड़ मां के नाम एवं एक पेड़ अपने गुरुजनों के नाम लगाने की अपील सभी लोगों से की। इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक नागरिकों ने पौधारोपण किया।

   इस अवसर पर सांसद, नगर निगम महापौर, कलेक्टर, निगमायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षद, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थियों व गणमान्य नागरिकों, म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक व अन्य सदस्य, एनसीसी केडेट्स की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने पौधारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। 

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eighteen − twelve =